हिंदी
यूपी के सोनभद्र में शुक्रवार को पुलिस ने पुश तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस खबर के बाद पशु तस्करों में हड़कंप मच गया। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है और तस्करों और गिरोह के बड़े नेटवर्क की तलाश में छापेमारी कर रही है।
सोनभद्र पर पशु तस्करों पर एक्शन
Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में पुलिस ने पशु तस्करी के पर करारा प्रहार किया है। रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस ने 17 गोवंश बरामद करते हुए कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर पिकअप में गोवंश लादकर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर की और पशु तस्करों को दबोच लिया।
पुलिस टीम ने गुरुवार सुबह 17 गोवंश बरामद किए और मौके से एक अभियुक्त शौकत अली (पुत्र स्व. सहाबुद्दीन, निवासी हरभोग, थाना अधौरा, जनपद भभुआ, बिहार, उम्र करीब 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना रामपुर बरकोनिया में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी मुकदमे से संबंधित चार अन्य वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया। पुलिस ने इलियास (पुत्र हबीब, निवासी खुरमाबाद, थाना चेनारी, जिला रोहतास, बिहार, उम्र 42 वर्ष), वीरू उर्फ गनेश (पुत्र बुद्धि, निवासी ग्राम सिलथम, थाना रामपुर बरकोनिया; हाल पता ग्राम दरमा टोला धर्मपुरवा, उम्र 40 वर्ष), धुरेंद्र उर्फ धीरेन्द्र (पुत्र रामवृक्ष, निवासी ग्राम सिलथम; हाल पता ग्राम दरमा टोला धर्मपुरवा, उम्र 38 वर्ष) और रामजियावन (पुत्र गुलाब धांगर, निवासी ग्राम पटना, थाना रामपुर बरकोनिया, उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया ।
यूपी में तेज रफ्तार का कहर जारी: सोनभद्रा में दो ट्रेलरों की भिड़ंत, बाल-बाल बची स्कूल बस
पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सियाराम सिंह, उपनिरीक्षक मनोज सिंह, हेड कांस्टेबल श्यामनारायण चौहान, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव और कांस्टेबल दीपक मिश्रा शामिल थे।
सोनभद्र में शर्मनाक वारदात: बकाया फीस पर 12वीं के छात्र की पिटाई, मां ने लगाया आरोप; देखें Video
हिंदू संगठनों ने इस मामले में आक्रोश जताया है। उन्होंने पुलिस से पशु तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि तस्करों और गिरोह के बड़े नेटवर्क की तलाश में छापेमारी की जा रही है।