UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बीती रात से ही प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 May 2025, 8:53 AM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बीती रात से ही प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे किसानों और आम नागरिकों को राहत मिल सकती है।

गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 31 मई (शनिवार) को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इन जिलों पर पड़ेगा मौसम का असर

पूर्वांचल के जिले जैसे गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और बलरामपुर में आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मध्य और पूर्वी यूपी में प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, अमेठी, जौनपुर, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में मौसम ऐसा ही रह सकता है। पश्चिमी यूपी में सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी तेज हवाएं और बारिश हो सकती है।

तापमान लगभग स्थिर रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। तापमान लगभग स्थिर रहेगा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह परिवर्तन सतही स्तर पर चल रही नम पूर्वी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ से आ रही शुष्क पश्चिमी हवाओं के टकराव का परिणाम है, जिसके कारण हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है।

जनता से सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर न रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। खेतों या खुले मैदानों में बिजली गिरने का खतरा है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की जानकारी लेने के बाद ही खेतों में काम करें।

Location : 

Published :