UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, इस तारीख के बाद झमाझम बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। 19 अगस्त को अधिकतर जिलों में तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त से प्रदेश में बारिश का सिलसिला तेज होगा। 23-24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 August 2025, 7:37 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश इन दिनों भयंकर गर्मी की चपेट में है। लगातार तेज धूप और उमस भरी हवाओं के कारण आम लोग काफी परेशान हैं। प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। हालात ऐसे हैं कि लोग घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं।

गर्मी ढा रही सितम

सोमवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सूखा माहौल रहा। कहीं-कहीं पर हल्की फुहारें देखने को मिलीं, लेकिन वह भी गर्मी से राहत नहीं दिला सकीं। पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

तीन दिन तक नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 19 से 21 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। 20 अगस्त को भी प्रदेश के कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 21 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन अभी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत 22 अगस्त से मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 अगस्त से पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश का दायरा बढ़ेगा। इस दिन कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

इस दिन से बदलेगा मौसम

23 और 24 अगस्त को प्रदेश भर में मौसम पूरी तरह बदल सकता है। इन दोनों दिनों में अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के बावजूद उमस बनी रह सकती है। नमी के कारण वातावरण में चिपचिपाहट और गर्मी का मिश्रण लोगों को परेशान करता रहेगा। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने नागरिकों को सुझाव दिया है कि तेज धूप और गर्मी से बचाव के लिए दिन के समय अनावश्यक बाहर न निकलें, पानी का अधिक सेवन करें और हल्के कपड़े पहनें। बारिश के दौरान जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थितियों से भी निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

Location :