UP Weather Update: यूपी में बारिश का कहर, तूफानी हवाओं और बाढ़ ने मचाई तबाही, रेड अलर्ट जारी

यूपी में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जानिये अपने जिले का हाल

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 July 2025, 7:34 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को एक निम्न दबाव क्षेत्र अवदाब में बदल गया, जिसने पूर्वी यूपी, प्रयागराज, वाराणसी और बुंदेलखंड में भारी तबाही मचाई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवदाब के प्रभाव से प्रयागराज में भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। मिर्जापुर के चुनार में 240 मिमी और प्रयागराज के मेजा में 207 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जौनपुर में 140 मिमी वर्षा ने हालात को और बिगाड़ दिया।

आईएमडी लखनऊ के अनुसार, दक्षिणी-पश्चिमी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास बना निम्न दबाव क्षेत्र पिछले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा और गुरुवार तड़के दक्षिणी-पूर्वी यूपी में अवदाब में बदल गया। सुबह 8:30 बजे यह प्रयागराज से 40 किमी दक्षिण-पश्चिम, सतना से 100 किमी उत्तर-पूर्व और बांदा से 120 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था। अगले दो दिनों में इसके दक्षिणी यूपी और उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है।

प्रयागराज में दिनभर हुई बारिश

प्रयागराज में तेज हवाओं के साथ दिनभर हुई मूसलाधार बारिश ने कई जिंदगियां छीन लीं। पूर्वांचल में 16 घंटे की लगातार बारिश ने नदियों को उफान पर ला दिया। गंगा, सरयू और गोमती नदियां खतरे के निशान के करीब हैं। सोनभद्र और चंदौली में बाढ़ की स्थिति गंभीर है, जहां सोन नदी के आसपास के गांवों को खाली कराया गया है। बारिश के बाद झरनों में पानी आने से पर्यटक भी इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर में भी भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा और आसपास के क्षेत्रों में 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मुरादाबाद में हल्की बारिश के बाद उमस बढ़ गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। कानपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसने शहर को जलमग्न कर दिया। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

Location : 

Published :