

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं अब मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और प्रदेश में फिर से गर्मी और उमस का दौर लौटेगा। जानिए किन जिलों में बारिश का अलर्ट है और कहां मौसम सामान्य रहेगा।
मौसम अपडेट (Img: Google)
Lucknow: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई है। हालांकि इस बारिश ने लंबे समय से परेशान कर रही भीषण गर्मी और उमस से कुछ राहत जरूर दी, लेकिन यह राहत अब ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है।
मॉनसून की गति धीमी पड़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार, 6 अगस्त के बाद प्रदेश में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी और मॉनसून की गति धीमी पड़ जाएगी। विभाग ने साफ किया है कि 10 अगस्त तक राज्य में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। इस बीच, तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है और उमस का स्तर भी बढ़ने लगेगा, जिससे लोगों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना
पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों, जैसे बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में 6 अगस्त को गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी यूपी के जिलों में केवल छिटपुट और हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे यहां के लोगों को ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है।
इन क्षेत्रों में मॉनसून द्रोणी सक्रिय
वर्तमान मौसमीय प्रणाली (सिनॉप्टिक स्थिति) की बात करें तो मॉनसून द्रोणी अभी अमृतसर, पटियाला, मुजफ्फरनगर, खीरी होते हुए वाल्मीकि नगर और फिर अरुणाचल प्रदेश तक सक्रिय है। साथ ही, एक अन्य द्रोणी उत्तरी पश्चिमी यूपी से होते हुए गुजरात और अरब सागर तक बनी हुई है। इसके अलावा, मध्य क्षोभमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जो अब तक उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा के लिए जिम्मेदार रहा है।
बिजनौर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बारिश के आंकड़ों की बात करें तो बिजनौर में सबसे अधिक 245 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा नजीबाबाद में 223.4 मिमी, मुरादाबाद के कांठ में 170 मिमी, शाहजहांपुर में 150 मिमी, धामपुर में 108 मिमी और लखीमपुर खीरी में 96 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
वहीं बीते दिन, 5 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा, लेकिन अब यह धीरे-धीरे थमने लगा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 6 अगस्त के बाद प्रदेश में न केवल बारिश रुकेगी, बल्कि दिन के तापमान में बढ़ोतरी और नमी के चलते उमस भी बढ़ेगी।