

मथुरा के भुरेका गांव में बारात से मारपीट के मामले में तीन नामजद समेत 25 लोागों पर केस दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मथुरा के गांव भूरेका में दलित लड़की की शादी के दौरान तैनात पुलिस। (Source-Google)
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दबंगों ने दलित युवती की शादी में जमकर बवाल किया। डीजे बजाने पर बारातियों को लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बारातियों के साथ ही दूल्हे को भी नहीं बख्शा। दूल्हे की कॉलर पकड़कर बग्गी से नीचे खींचाा गया। बकायदा दबंगों द्वारा दूल्हे को धमकी दी गई, अगर दोबारा बग्गी पर बैठकर बारात निकाली तो गोली मार देंगे। मारपीट का शिकार हुए बारातियों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कराई गईं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना बीते मंगलवार की रात मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के गांव भूरेका की है। बताया जा रहा है कि पुलिस के जाने के बाद बुधवार सुबह आरोपी दोबारा पहुंचे और दुल्हन के घर हमला कर दिया। परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा गया। घर में रखा सामान भी तोड़ दिया। बाराती जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हमलावरों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। सूचना पर पुलिस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता दोबारा गांव पहुंचे। इस पर आरोपी फिर फरार हो गए। दुल्हन के चाचा ने 3 नामजद सहित 20-25 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया गया है कि भूरेका गांव में 80 प्रतिशत दलित आबादी है।
अलीगढ़ से आई थी लड़की की बारात
मथुरा जिले के गांव भूरेका निवासी पूरन सिंह ने बताया कि मेरी भतीजी कल्पना की शादी अलीगढ़ स्थित थाना चंडौस के गांव नगला पदम निवासी आकाश से तय हुई थी। बीती 20 मई की रात बारात पहुंची थी। रात्रि करीब 12 से एक बजे के बीच बारात चढ़ रही थी। तभी पड़ोसी गांव नावली व अलीगढ़ के गांव महाराम गढ़ी निवासी जाट बिरादरी के 3 युवक (नामजद) अपने 20-25 साथियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने बारातियों को पहले डीजे बंद करने को कहा। बारातियों ने जब डीजे बंद नहीं किया तो जातिसूचक गालियां देने लगे। डीजे वाले को गाड़ी से नीचे खींच लिया और लोहे की रॉड से पीटा। इसके बाद हमलावरों ने डांस कर रहे बारातियों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने दूल्हे को बग्गी से कॉलर पकड़ कर नीचे खींच लिया। उसके साथ खूब अभद्रता की गई।
'दोबारा बग्गी पर बैठा तो गोली मार देंगे'
दुल्हन के चाचा पूरन सिंह ने बताया कि हमलावरों ने दूल्हे से कहा कि बग्गी पर बैठकर दलित के दूल्हे की बारात नहीं चढ़ेगी। तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई? धमकी दी कि अगर दोबारा डीजे बजाया या बग्गी पर बैठकर बारात निकाली तो दूल्हे को गोली मार देंगे। इसी बीच किसी ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। चौकी प्रभारी हसनपुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आते देख हमलावर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में बारात निकाली गई। जयमाला व फेरे कराने के बाद ही पुलिस मौके से हटी। शादी में रातभर 8 पुलिसकर्मी तैनात रहे। बुधवार की सुबह 6 बजे पुलिस गांव से गई।
विदाई में हथियार लेकर पहुंचे हमलावर
बकौल ग्रामीण, बुधवार सुबह 8 बजे 6 बाइकों से हमलावर फिर गांव पहुंचे। सभी ने चेहरे ढक रखे थे। सभी के पास तमंचे, चाकू व लाठी-डंडे थे। हमलावरों ने दुल्हन के घर में घुसकर परिजनों को गालियां दीं। विरोध करने पर मारपीट करते हुए पूरन, मनीष कुमार, प्रहलाद, धीरज, सुरेश चंद व सूरजमुखी आदि को घायल कर दिया। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी ईको गाड़ी, बाइक, चारपाई व कुर्सियां तोड़ दी। सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए। पुलिस भी फिर से मौके पर पहुंची। पुलिस व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दुल्हन को दोपहर में विदा कराया गया। बताया जा रहा है कि दबंगों के डर से पुलिस दूल्हा-दुल्हन को अलीगढ़ जिले की सीमा तक छोड़कर आई है।
बारात की विदाई के बाद पुलिस ने हमलावरों के घर दबिश दी, मगर कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। सीओ गुंजन सिंह का कहना है कि तहरीर के केस दर्ज किया जा रहा है, जिसमें तीन नामजद और करीब दो दर्जन अज्ञात हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। फिलहाल बारात और दूल्हा-दुल्हान के परिजनों के साथ हुई मारपीट की घटना से भूरेका गांव में रोष है।