

उत्तर प्रदेश STF और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा, उड़ीसा से लाया गया गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार। ट्रक में नमक की बोरियों के बीच छिपाकर की जा रही थी तस्करी।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
Lucknow: वन विभाग के सामने जीटी रोड उत्तरी लेन थाना बाराचट्टी (गया) में आज एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई में STF उत्तर प्रदेश और बिहार STF ने मादक पदार्थ तस्करी के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान तीन तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसे ट्रक में नमक की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था।
गुप्त सूचना से हुआ खुलासा
पिछले कुछ समय से STF उत्तर प्रदेश को उड़ीसा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस पर STF की कई इकाइयों को जानकारी एकत्र करने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में STF फील्ड इकाई वाराणसी की टीम निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दौली जनपद में गुप्त सूचना संकलन में लगी हुई थी।
iPhone 13 या iPhone 15: भारी डिस्काउंट, प्रीमियम फोन अब आपके बजट में, जानें कौन सा मॉडल है बेस्ट?
कैसे हुआ खुलासा?
गुप्त मुखबिर की सूचना पर पता चला कि ट्रक नंबर JH 02 AH 7702 में उड़ीसा के सम्भलपुर-बौध क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा लेकर कुछ तस्कर डेहरी आनसोन (जिला रोहतास, बिहार) की ओर जा रहे हैं। इस अहम सूचना पर STF उत्तर प्रदेश ने तत्परता दिखाते हुए बिहार STF और गया जिले के बाराचट्टी क्षेत्राधिकारी से संपर्क किया। फिर तीनों एजेंसियों की संयुक्त टीम ने वन विभाग के सामने जीटी रोड उत्तरी लेन (थाना बाराचट्टी) में ट्रक को रोककर तलाशी ली।
कैसे लाया जा रहा था
जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसे नमक की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा गया था। टीम ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में मुख्य आरोपी धीरज ने खुलासा किया कि वह इस तस्करी गिरोह का सरगना है और उसका साथी संजीव है, जो उसके साथ मिलकर ट्रक के आगे क्रेटा कार में पायलटिंग करता है, जिससे पुलिस की चेकिंग की जानकारी पहले से मिल सके।
विक्की कौशल ने किया कैटरीना की डिलीवरी पर खुलासा, जानिए कब गूंजेगी किलकारी
यूपी के कई जिलों में बेचने की थी तैयारी?
धीरज ने बताया कि गांजा उड़ीसा के सरोज और अशोक द्वारा ट्रक में लोड कराया गया था और इसे रोहतास जिले के कुख्यात तस्कर बलराम पांडेय को सप्लाई किया जाना था। बलराम इस गांजे को बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों जैसे चन्दौली, वाराणसी और गाजीपुर में छोटे-छोटे हिस्सों में बेचता है।
मादक पदार्थ तस्करों को तगड़ा झटका
STF की इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को तगड़ा झटका लगा है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना बाराचट्टी जिला गया में NDPS एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।