

बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की। विक्की ने हाल ही में डिलीवरी के करीब होने का हिंट दिया। फैंस और परिवार इस कपल की खुशी में शामिल हैं और कैटरीना के बेबी बंप को लेकर उत्साहित हैं।
कैटरीना की डिलीवरी पर खुलासा
Mumbai: बॉलीवुड के क्यूट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। दोनों ने सोशल मीडिया पर कैटरीना की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर कपल को शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है।
हाल ही में विक्की कौशल युवा कॉन्क्लेव में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने जीवन के इस नए चैप्टर के बारे में बात की। पापा बनने की खुशी जाहिर करते हुए विक्की ने कहा, 'मैं बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है यह बहुत बड़ी ब्लेसिंग है। हम बस उसके पास ही हैं, फिंगर क्रॉस्ड हैं। मुझे लग रहा है कि मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं।'
उनके इस बयान से स्पष्ट है कि कैटरीना की डिलीवरी अब बेहद करीब है और विक्की इस खास समय में अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। उनकी खुशी उनके हर शब्द और मुस्कान में झलक रही है।
विक्की के छोटे भाई सनी कौशल ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'खुशखबरी है और सबको बड़ी खुशी है। नर्वस भी हैं कि आगे क्या होगा। अब हम उस दिन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।' सनी के इस बयान से यह साफ है कि पूरा कौशल परिवार इस नए सदस्य के स्वागत के लिए उत्साहित है।
कैटरीना और विक्की ने अपने प्रेग्नेंसी पोस्ट में क्यूट तस्वीरें और प्यारा मैसेज शेयर किया था। फैंस अब हर अपडेट को बड़े उत्साह के साथ देख रहे हैं। कैटरीना की बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस लगातार उनके स्वास्थ्य और आने वाले बेबी के बारे में अपडेट मांग रहे हैं।
विक्की और कैटरीना के इस नए अध्याय को बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी सराहा जा रहा है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है और पेरेंटहुड की शुभकामनाएं दी हैं। उनके फैंस अब अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाला बेबी बॉय होगा या गर्ल।