

नानी के घर से लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन की लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग स्थित सुखपाल नगर में स्कूल बस की टक्कर से मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा
प्रतापगढ: नानी के घर से लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन की लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग स्थित सुखपाल नगर में स्कूल बस की टक्कर से मौत हो गई। सगे भाई-बहन की मौत से परिवार पर आफत का कहर टूट पड़ा। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, नगर कोतवाली के सिविल लाइन करनपुर निवासी मनोज कुमार की इलेक्ट्रिक की दुकान है। उनका बेटा निखिल ( 15) बाइक से बहन शिखा (13) के साथ चाचा संजय की ससुराल लालगंज के ताला सरिस्ताबाद गया था। बुधवार को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। सुबह करीब सात बजे लखनऊ - वाराणसी राजमार्ग पर सुखपाल नगर स्थित पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही सिटी पब्लिक स्कूल अष्टभुजा नगर की बस ने टक्कर मार दिया।
बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच
बाइक बस में फंसने से कुछ दूर तक घिसटती रही।निखिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल शिखा को एसआरएन प्रयागराज भेजा गया। प्रयागराज पहुंचने से पहले ही शिखा ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। शव घर पहुंचने पर मां अनीता रोते-रोते बेसुध हो गई। चाचा संजय की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। बस बच्चों को लेने जा रही थी।मनोज का बड़ा बेटा निखिल मालती इंटर कॉलेज में 11 वीं का छात्र था। शिखा भी उसी कॉलेज में सातवीं की छात्रा थी।
यातायात विभाग की नजर
शिखा परिवार की दुलारी बिटिया कही जाती थी। जानकारी पर मालती इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने शोकसभा कर संवेदना व्यक्त की। प्रधानाचार्य गोकुलनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों बच्चे होनहार थे।सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनओं को नियंत्रित करने के लिए डीएम ने सख्ती से नियम का पालन करने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके सड़कों पर नाबालिग बाइक और स्कूटी से फर्राटा भर रहे हैं। ई रिक्शा चलाने का काम भी नाबालिग कर रहे हैं। एआरटीओ के साथ यातायात विभाग की नजर इस पर नहीं जा रही है। वहीं, अभिभावक भी बिना डर के बच्चों के हाथों में वाहन की चाबी थमा दिए हैं। बढ़ रहे हादसों की प्रमुख वजह हेलमेट न पहनना भी है।