कोचिंग के लिए निकले मासूम, देर रात तक नहीं लौटे घर, लावारिस कार में मिला दोनों का शव
पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दो मासूम बच्चों के शव एक लावारिस कार से मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक भाई-बहन कोचिंग के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजन शिक्षिका पर संदेह जता रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या या दम घुटने सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।