kannauj News: कच्ची दीवार के गिरने से भाई-बहन की मौत, मलबे में दबे कई मजदूर

कन्नौज से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां कच्ची दीवार के गिरने से उसके मलवे में दबने से ईट उतार रहे तीन मजदूर घायल हो गए जिसमें दो भाई-बहन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 24 August 2025, 8:39 PM IST
google-preferred

कन्नौज:  उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां कच्ची दीवार के गिरने से उसके मलवे में दबने से ईट उतार रहे तीन मजदूर घायल हो गए जिसमें दो भाई-बहन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गईं जिसे स्थानीय लोगों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया घटना की जानकारी होने पर मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई खबर पर पहुंचे भट्टा मजदूरों में शब को देख चीख पुकार मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बिधिक करवाई शुरू कर दी है

मलवा हटाकर निजी अस्पताल में भर्ती...

जानकारी के मुताबिक,  रविवार को ग्राम तेराजाकेट में तीन मजदूर ईट उतार रहे थे तभी पास की कच्ची दीवार उन पर गिर गई जिसके मलवे में दबने से सुनीता (13)तुलसी माझी व नीतीश(17)पुत्र तुलसी माझी निवासी चोंगवा कौआकोल जनपद नवादा बिहार की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि सपना(12)पुत्री शंकर माझी निवासी थाना मुफासिल जनपद गया बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे स्थानीय लोगों ने मलवा हटाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

Drugs Syndicate Busted in Delhi: एयरपोर्ट और नंद नगरी में 30 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

भाई-बहन की मौत से भट्टा मजदूरों में शोक...

वहीं ईट उतारने के दौरान कच्ची दीवार के मलबे में दबने से हुई मजदूर भाई-बहन की मौत से भट्टा मजदूरों में शोक व्याप्त हो गया। परिजनों में हाहाकार मच गई घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई भट्टा मजदूर शब को लेकर भट्टे पर चले गए सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शबों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि आज भी इस युग में लोग मिट्टी के मकान में रहने को मजबूर है,  पीएम आवास योजना के बाद भी कुछ लोगों का घर आज भी कच्चा ही है।  इस योजना का लाभ इन्हे मिलता है या नहीं? और अगर मिलता है तो,  तो पक्का घर बनाने में किस चीज की है कमी।

सपा प्रमुख ने उठाए यूपी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल, गृह मंत्री को भेजा पत्र, पूजा पाल से जुड़ा पूरा मामला

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 24 August 2025, 8:39 PM IST