UP Police: मुरादाबाद में बकरीद को लेकर अलर्ट, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 6 June 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद:  जिले भर में ईद-उल-अजहा(बकरीद) की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। व्यवस्था बनाने के लिए ईदगाह और आसपास के इलाके को 11 सेक्टर में बांटा गया है। नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनात रहेगी। इसके लिए 9 सीओ के नेतृत्व में 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। सड़क पर कोई नमाज न पढ़े इसके लिए लोगों से अपील करने के साथ ही हिदायद दी जा रही है।

इलाके को 11 सेक्टर में बांटा गया

आगामी सात जून शनिवार को कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अहजा(बकरीद) मनाया जाएगा। बकरीद की नमाज वैसे तो विभिन्न मस्जिदों में सुबह से ही शुरू हो जाएगी। लेकिन मुख्य नमाज ईदगाह पर सुबह 7:30 बजे से होगी। इसमें बड़ी संख्या में नमाजियों के शामिल होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंताम किए हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि व्यवस्था बनाने के लिए ईदगाह और उसके आसपास के इलाके को 11 सेक्टर में बांटा गया है।

400 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

हर सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ और इंस्पेक्टर लेबल के अधिकारियों को दी गई है। इनके अंडर में कई दरोगा व सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 9 डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर और 80 दरोगा समेत 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही पीएसी जवानों की एक कंपनी भी तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए वॉच टावर और रूफ टॉप ड्यूटी भी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।

सोशल मीडिया पर भी निगरानी

ईदगाह के अलावा अन्य ईदगाह और मस्जिदों पर भी ईद-उल-अजहा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी को बता दिया गया है कि शासन के निर्देश के अनुसार कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी। लोगों से अपील है कि वो ईदगाह और मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि त्योहार पर यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है।

 

Location : 

Published :