UP News: कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, किसान की मौत से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में किसान की मौत हो गई, जिससे परिवार के लोगों ने चीख पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 16 September 2025, 4:29 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात :  उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में किसान की मौत हो गई, जिससे परिवार के लोगों ने चीख पुकार मच गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई।

जानिए कैसे हुआ हादसा?

दरअसल जिले के गजनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपुर लोदीपुर गांव में किसान खेत जोतवा रहा था इसी दौरान रोटावेटर में फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना पुलिस और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच रोटावेटर मिस्त्री को फोन कर बुलाया गया और किसान के शव को बाहर निकाला गया। मृतक विक्रम के शव को देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे, इस हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाया जिससे कानून व्यवस्था दुरुस्त बनी।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने इस हादसे की दी जानकारी

मंगलवार को गजनेर थाना प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 पुलिस के माध्यम से इस हादसे की जानकारी मिली, वैसे ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रोटावेटर के मिस्त्री को बुला कर नागपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विक्रम उर्फ विनय प्रताप सिंह पुत्र परशुराम सिंह यादव के शव को बाहर निकाला गया। उन्होंने आगे बताया कि लोदीपुर गांव निवासी मोहर सिंह अपने भाई अमर सिंह का ट्रैक्टर भाड़े पर लेकर खेत जोतने गया था इसी दौरान रोटावेटर में फंस कर किसान विक्रम की दर्दनाक मौत हो गई। बहराल गजनेर पुलिस ने किसान विक्रम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि किसी पक्ष के द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Location :