UP News: नाबालिग बच्चों का मां कर रही थी चोरी में इस्तेमाल, बीच बाजार फिर ये हुआ ये कांड

अगर आप लखनऊ मण्डल के किसी ज़िले में रहते हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करते हैं तो होशियार हो जाइये। इस ज़िलों में राजस्थान का ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लखनऊ में रहकर महिलाओं को आसपास के ज़िले में एक नाबालिग बच्चा या बच्ची के साथ भेजते हैं। पढ़ें यह पूरी खबर

रायबरेली:  अगर आप लखनऊ मण्डल के किसी ज़िले में रहते हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करते हैं तो होशियार हो जाइये। इस ज़िलों में राजस्थान का ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लखनऊ में रहकर महिलाओं को आसपास के ज़िले में एक नाबालिग बच्चा या बच्ची के साथ भेजते हैं।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के मुताबिक,  यह महिलाएं शिकार को चिन्हित कर अपने अबोध बच्चे के साथ टेम्पो या ई रिक्शा पर सवार हो जाते हैं। चूँकि बच्चा साथ में रहता है इसलिए किसी को शक नहीं होता और यह महिलाएं रास्ते में गड्ढा या ब्रेक लगने की घटना के दौरान बड़ी सफाई के साथ चिन्हित शिकार का पर्स या अन्य बटुआ उड़ा देते हैं।

राजस्थान के इस गैंग के बारे में पुलिस को पता...

ऐसा ही एक मामला जब रायबरेली में सामने आया तो राजस्थान के इस गैंग के बारे में पुलिस को पता चला। दरअसल लालगंज थाना इलाके में सेमरपहा की रहने वाली प्रीती शर्मा ई रिक्शा से कहीं जा रही थीं। उसी दौरान एक बच्ची के साथ महिला चढ़ी और सामने वाली सीट पर बैठ गई। गाँधी चौराहे पर जैसे ही ई रिक्शा थोड़ा डगमगाया महिला की साथ वाली बच्ची ने मौका देखकर प्रीती के पर्स की चेन खोली और उसमें से नगदी समेत आभूषण चुरा लिए। इसी बीच प्रीती की निगाह पड़ गई और उसने महिला को दबोच लिया।

UP News: रायबरेली में हुई हत्या को लेकर ये क्या बोले राहुल गांधी और खरगे, जानें पूरी खबर

तलाश में पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुद का नाम लक्ष्मी बताते हुए कहा कि वह लोग भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं और लखनऊ में डेरा डालकर अलग-अलग ज़िलों में इस प्रकार की घटना करते हैं। फिलहाल इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना की जा रही है।

UP News: रायबरेली के ऊंचाहार हत्या के मामले में भाकपा का प्रदर्शन, जानें क्या है पूरी खबर?

इस मामले में लालगंज क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि प्रीति शर्मा पत्नी जितेंद्र शर्मा निवासी पुरे अजमेरी सिंह का पुरवा पोस्ट सेमर पहा थाना लालगंज ने अभियुक्त लक्ष्मी पुत्री पोप सिंह निवासी ग्राम रुन्थ इकारन थाना भरतपुर, राजस्थान और उसके के विरुद्ध एक तहरीर दी है। जिसमें इन लोगों द्वारा उनका सामान गायब किया गया बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने अभियुक्ता व बाल अपचारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है और बाल अपचारी को किशोर न्यायिक बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 October 2025, 5:07 PM IST