

रायबरेली पुलिस को ऊंचाहार के चर्चित हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड में 12वे आरोपी को गिरफ्तार करने में मुठभेड़ का सहारा लेना पड़ा। जबकि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल भेजा गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड में आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली पुलिस को ऊंचाहार के चर्चित हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड में 12वे आरोपी को गिरफ्तार करने में मुठभेड़ का सहारा लेना पड़ा। जबकि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने उसके पास तमंचा होने और पुलिस पर फायरिंग करने की बात कही है। इसके बाद जवाबी फायरिंग में अचूक निशानेबाज पुलिस की गोली ठीक उसके पैरों में लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल भेजा गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, आज रायबरेली में चोर समझकर पीट-पीट कर हत्या मामले में मुख्य आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरी के पैर में गोली लगी है। इस मामले में इससे पूर्व 11 लोगों की पहले ही गिरफ़्तारी हो चुकी है। हम बता दें कि बीते एक अक्टूबर को मानसिक रूप से अस्वस्थ फतेहपुर निवासी हरिओम को ऊँचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर में भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला था। आज उसी घटना के मुख्य आरोपी की एसओजी, ऊंचाहार पुलिस और डलमऊ पुलिस के साथ डलमऊ थाना इलाके में गंगा की कटरी क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल मुख्य आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ की सूचना है। ऊंचाहार थाना क्षेत्र में हरिओम वाल्मीकि युवक की पीट पीटकर हत्या हुई थी जिसमें हत्या के धारा में अभियोग पंजीकृत हुआ था। इस मामले में 11 अभियुक्त पहले गिरफ्तार हुए थे। आज सुबह सूचना मिली थी कि दीपक अग्रहरि जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था को गंगा किनारे पर होने की सूचना मिली। ऊंचाहार, एसओजी व डलमऊ पुलिस की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस की तरफ फायरिंग की जिसमें दीपक के पैर में गोली लगी।
गिरफ्तार लोगों की संख्या 12
दीपक को तत्काल सीएचसी में इलाज हेतु भेजा गया। अब कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 12 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी दीपक अग्रहरि के खिलाफ पुराने आपराधिक इतिहास के बारे में कोई सूचना नहीं है।
Raebareli News: करवा चौथ से पहले रायबरेली में दिखा ऐसा नज़ारा, हर कोई रह गया हैरान
जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो अन्य आरोपी शिवम अग्रहरी पुत्र सरोज कुमार अग्रहरी निवासी पुरे बनियन मजरे पचखरा थाना ऊंचाहार और हेमंत कुमार पुत्र स्वर्गीय गंगादीन मोर्य निवासी जमुनापुर पोस्ट ईश्वर दासपुर थाना ऊंचाहार को भी गिरफ्तार किया था ।
UP News: रायबरेली के ऊंचाहार हत्या के मामले में भाकपा का प्रदर्शन, जानें क्या है पूरी खबर?
आपको बता दें कि इससे पहले जो 9 अभियुक्त हैं उनमें शिवप्रसाद अग्रहरि, लाली पासी, आशीष पासी, सुरेश गुप्ता, वैभव सिंह, विपिन मौर्य, विजय कुमार मौर्य, सहदेव पासी व सुरेश कुमार शामिल हैं। जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है। कुल मिलाकर अभी तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।