Gorakhpur: दीपावली पर मिलावटखोरों की आई शामत, खाद्य सुरक्षा विभाग ने 180 किलो नकली तेल किया जब्त

दीपावली पर्व को देखते हुए गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को व्यापक जांच अभियान चलाया और मिलावटखोरी पर सख्त शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की। इससे बाजारों में अफरातफरी मच गई ।

Gorakhpur: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही बाजारों में मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इसी दौरान मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं। दीपावली पर्व को देखते हुए गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को व्यापक जांच अभियान चलाया और मिलावटखोरी पर सख्त शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की।

सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के प्रमुख बाजारों- रेती रोड, नखास, गोलघर और बक्शीपुर क्षेत्र में छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान 180 किलो सरसों का तेल मानक के अनुरूप न मिलने पर जब्त किया गया। यह तेल संदिग्ध गुणवत्ता का पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹32,400 बताई जा रही है। विभाग ने तेल को जांच रिपोर्ट आने तक अभिरक्षा में रख लिया है।

इसी दौरान टीम ने दुकानों पर बिकने के लिए रखे गए 400 किलो खराब केले को मौके पर ही नष्ट कराया। बताया गया कि केला सड़ चुका था और उपभोग के लिए असुरक्षित था। इसका बाजार मूल्य लगभग ₹6,000 आंका गया है। विभागीय टीम ने मौके पर विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी कि खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान टीम ने सरसों का तेल, दाल, उड़द की दाल, पनीर और हल्दी सहित कुल छह खाद्य पदार्थों के नमूने भी एकत्र किए। ये सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जहाँ इनकी गुणवत्ता और शुद्धता की जांच की जाएगी।

अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र, नागेंद्र कुमार, कमल, नरेंद्र और संतोष शामिल रहे। टीम ने दुकानदारों को चेताया कि त्योहारों के समय मिलावटखोरी या खराब खाद्य पदार्थों की बिक्री पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सिंह ने बताया कि दीपावली पर मिठाइयों, तेल और घी की मांग में वृद्धि के चलते मिलावट की संभावना बढ़ जाती है। विभाग ने ऐसे तत्वों पर निगरानी के लिए विशेष टीमों को तैनात किया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें, ब्रांड और पैकिंग की जांच अवश्य करें, और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत विभाग को दें।

त्योहारों के दौरान गोरखपुर खाद्य सुरक्षा विभाग का यह अभियान मिलावटखोरों के खिलाफ एक सख्त और प्रभावी कदम साबित हो रहा है, जिससे आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का संदेश मजबूती से दिया गया है।

Location : 
  • Gorakhpur,

Published : 
  • 10 October 2025, 8:26 PM IST