

समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भूतपूर्व रक्षा मन्त्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान सपा कार्यालय सुपर मार्केट में स्व मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि
रायबरेली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भूतपूर्व रक्षा मन्त्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान सपा कार्यालय सुपर मार्केट में स्व मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
खाद बिजली पानी की भरपूर व्यवस्था
सपा जिलाध्यक्ष इ.वीरेंद्र यादव ने कहा कि नेताजी ने देश के करोड़ों किसानो, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों, गरीबों, शोषितों वंचितों, पीड़ितों के हितों के लिए आजीवन सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया। उनके मुख्यमंत्रित्व काल में किसानों की तरक्की व खुशहाली के लिए खाद बिजली पानी की भरपूर व्यवस्था रहती थी।
महिलाओं को राजनीति में बढ़ावा
धरती पुत्र नेता जी द्वारा छात्रों, युवाओं, महिलाओं को राजनीति में बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की बहाली, समाजवादी पार्टी संगठन, विधानसभा, लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी बनाकर समुचित भागीदारी सुनिश्चित कराया साथ ही उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू करवाकर महिलाओं, पिछड़ों, अनुसूचित जातियों को जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, ब्लॉक प्रमुख, नगरपालिका अध्यक्ष, ग्रामप्रधान जैसे महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित होने का अवसर दिया।
रायबरेली में बाथरूम में मिला विशाल अजगर, मची अफरा-तफरी; Video वायरल
जिला अध्यक्ष इ.वीरेंद्र यादव ने यह भी कहा कि उन्होंने सदैव समतामूलक समाज की स्थापना के लिए कार्य किया एवं अन्याय, गैरबराबरी का विरोध किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आरपी यादव, डा.शशिकांत शर्मा, चौ.सुरेश निर्मल, हसीन अहमद, मिश्रीलाल चौधरी,मेहरबान सिंह, राजेश मौर्य, ओपी यादव, आफ़ताब अहमद, रज्जू ख़ान, दिनेश यादव, शुभम् लोहिया, फ़हीम अहमद, डा.जावेद, अजय यादव, संदीप शुक्ला, शिव दुलारी यादव, सौरभ यादव, विनायक सोनकर, विनोद यादव, मो.सलीम, आशुतोष यादव आदि अनेकों लोगों ने भी नेता जी की नीतियों सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मो.अरशद खान ने किया।
Raebareli News: करवा चौथ से पहले रायबरेली में दिखा ऐसा नज़ारा, हर कोई रह गया हैरान
इस अवसर पर अरुणप्रताप यादव,प्रदीप तिवारी, नरेंद्र यादव, वीरेंद्र बहादुर, देशराज यादव, जगदेव यादव, हाशनैन ख़ान, डा.अर्जुन यादव, सुरजीत सिंह, मो.मुशीर, अखिलेश माही, श्रवण आज़ाद, सुरेश पासवान, अभिकल, अरविंद, संजय, दारा यादव, अनिल यादव, घनश्याम, इज़हार अज्जू, चंद्र प्रकाश आज़ाद, जयसिंह, अनुज यादव सहित सैकड़ों लोगों द्वारा मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।