

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने से काफी राहत मिली है।लेकिन बारिश ने शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोलना शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
प्रयागराज में हुई झमाझम बारिश
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने से काफी राहत मिली है। कई दिनों की चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बाद लोगों को राहत तो मिलने शुरू हो है, लेकिन बारिश ने शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोलना शुरू कर दिया है।
कई घरों में कमर तक पानी घुसा
जानकारी के मुताबिक, लगभग एक घंटे की तेज बारिश से शहर की कई अहम सड़कों पर पानी पहुंच गया। लीडर रोड, कटरा, नुरुल्लाह रोड, रामबाग, अल्लापुर, बैरहना और सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाकों में जलजमाव से काफी समस्या बढ़ गई थी। स्टेशन के बाहर का इलाका तो पूरी तरह से तालाब होना शुरू हो।गया। गड्ढे पानी में छिप गए, जिससे कई राहगीर फिसलने के बाद घायल हुए। लोगों ने बताया कि कई घरों में कमर तक पानी घुस गया।
CM योगी का अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान, UP में मिलेगा ये बड़ा तोहफा
शहर भर में दर्जनभर पेड़ गिरने से नुकसान
कटरा और मुट्ठीगंज जैसे निचले इलाकों के हालात बेहद खराब हो चुके है। घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान पूरी रहा से भीग रहा और कई परिवारों को ऊपर जाकर शरण लेनी पड़ गई। तेज हवा के साथ आई बारिश में शहर भर में दर्जनभर पेड़ गिरने से नुकसान हो गया। सिविल लाइंस के पत्थर गिरजाघर के समीप एक पेड़ खड़ी कार पर गिरने के बाद हादसा हो गया जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
थोड़ी सी भी बारिश होती है तो घरों में पानी...
सिविल लाइंस, महिला थाना और डीसीपी ऑफिस में बुरी तरह पानी हो गया है। पुलिसकर्मी फाइलें और उपकरण बचाने में लगाई हुई है। हालांकि, तेज बारिश के बाद तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई और मौसम सुहाना हो गया, लेकिन जगह-जगह जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ाना शुरू किया। कटरा की रहने वाली पूजा वर्मा का कहना है कि "हर साल यही हाल होने लग जाता है। थोड़ी सी भी बारिश होती है तो घरों में पानी आता है। नगर निगम सिर्फ नाम का है। वहीं, राहगीर अंकित यादव ने कहा "स्टेशन के बाहर ऐसा लगता है जैसे किसी तालाब से गुजरने लग गए। पैदल चलना तक मुश्किल है।