

देवरिया से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों को फूड प्वाइजनिंग के बाद हालत खराब हो गई। वहीं एक बच्ची की मौत हो गई
बच्ची की मौत से हड़कंप
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों को फूड प्वाइजनिंग के बाद हालत खराब हो गई। सभी को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया भर्ती कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जिले में एक ही परिवार खाना खाने के बाद बुरा हाल हो गया। वहीं बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार के अन्य सदस्यों की तबियत खराब
जानकारी के मुताबिक, देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना के ग्राम बतरौली के रहने वाले सुनील गौड़ के यहां गुरुवार की रात सात वर्षीय पुत्री अंशिका भोजन करने के बाद मौत हो गई । परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सुबह के बाद परिवार के अन्य सदस्यों की तबियत खराब होने लगी इसमें अंशिका की मां रिंकी देवी, और किरन,रिया,ब्यूटी और पलक की भी तबियत भी खराब हो गई। उल्टी दस्त की समस्या गंभीर होने पर सभी को खुखुंदू अस्पताल पर भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत फिलहाल सामान्य बनी हुई है।
युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा
देवरिया जनपद के थाना सुरौली के एक गांव आठ माह पूर्व रिशतेदार ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी कि नाबालिग बेटी के साथ एक रिश्तेदारी के ही लड़के द्वारा करीब 08 माह पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। । सुरौली पुलिस ने युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। पीड़िता को मेडिकल के लिए रवाना किया गया है । घटनास्थल का निरीक्षण अधिकारियों ही फोरेंसिक टीम द्वारा कर लिया गया है । आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है। पुलिस ने शीघ्र ही गिरफ्तार लेने का दावा किया है।