UP News: सीतामढ़ी में रामायण मेले का भव्य समापन, आस्था की भीड़ से पटा गंगा घाट

पौराणिक धार्मिक नगरी सीतामढ़ी में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेले का भव्य समापन शुक्रवार 4 जुलाई को आस्था और उत्साह के साथ हुआ।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 4 July 2025, 9:11 PM IST
google-preferred

भदोही:  पौराणिक धार्मिक नगरी सीतामढ़ी में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेले का भव्य समापन शुक्रवार 4 जुलाई को आस्था और उत्साह के साथ हुआ। आखिरी दिन मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर जुटने लगे। युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सीतामढ़ी में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेले का भव्य समापन शुक्रवार 4 जुलाई को आस्था और उत्साह के साथ हुआ।

पीएसी जवान व 15 सीसीटीवी कैमरे तैनात

गंगा घाट से लेकर मेले के समूचे परिसर तक जनसैलाब उमड़ा रहा। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। घाट पर जल पुलिस और NDRF की टीमें तैनात रहीं। मेले के भीतर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 250 से अधिक पुलिसकर्मी, पीएसी जवान व 15 सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए थे। महर्षि वाल्मीकि स्थल से लेकर सीता समाहित स्थल तक का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

तीन अग्निशमन गाड़ियां मेले में तैनात

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखा। 12 प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग, पांच मोबाइल टॉयलेट, पांच पानी के टैंक, और तीन अग्निशमन गाड़ियां मेले में तैनात की गई थीं। सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से हर 15 मिनट पर अधिकारी भ्रमण करते दिखे।

धार्मिक झांकियों और मेले की दुकानों पर रौनक

भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ मेले का सांस्कृतिक और धार्मिक रंग भी चरम पर रहा। विभिन्न स्थलों पर रामकथा, भजन संध्या, धार्मिक झांकियों और मेले की दुकानों पर रौनक बनी रही। इस आयोजन ने एक बार फिर से सीतामढ़ी को आस्था, संस्कृति और संयम का संगम स्थल साबित किया।

नौ दिवसीय मेला सफलता के नए कीर्तिमान

मेले में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। भदोही ही नहीं, आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में मेले का हिस्सा बनने पहुंचे। समापन अवसर पर स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं और धार्मिक समितियां पूरी तरह सक्रिय रहीं।जिला प्रशासन की चुस्त निगरानी और आम जन की सहभागिता से यह नौ दिवसीय मेला सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ता हुआ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

 

Location : 

Published :