

चन्दापुर थाना इंचार्ज को मारपीट के मामले में।लापरवाही बरतने पर हटाया गया वहीं महिला की मौत पर हंगामा हुआ।। पढिये पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के चंदापुर थाना क्षेत्र में मकान निर्माण के दौरान हुए विवाद में महिला की दर्दनाक मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में आज मृतक महिला के मायके में जमकर हंगामा हुआ भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी जिसके बाद मौके पर एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा की मौजूदगी में क्षेत्राधिकरी महराजगंज व भारी पुलिस बल पहुंच गया था और परिवार को समझाने बुझाने लगा समझ कर किसी तरह से महिला का दाह संस्कार किया गया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस गंभीर घटना को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने लापरवाही बरतने पर चंदापुर थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनकी जगह अरविंद सिंह को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। घटना के विरोध में सोमवार को मृतक महिला के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। अफरा-तफरी के माहौल के बीच सपा विधायक श्याम सुंदर भारती भी मौके पर पहुंचे।
पीड़ित परिवार को न्याय की मांग
उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और सरकार पर निशाना साधा विधायक ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। योगी सरकार आम जनता की सुरक्षा करने में विफल है। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग की। इस पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित अन्य सपा नेता भी पहुंच गए थे और सरकार व पुलिस को मौजूदा हालात के लिए जमकर कोस रहे थे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मुख्य अभियुक्त की घायल अवस्था में लखनऊ में इलाज चल रहा है इस मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही मुख्य अभी ठीक हो जाने पर भी गिरफ्तारी हो जाएगी।