UP News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाला रास्ता जलभराव से बदहाल, मरीजों की बढ़ी मुश्किलें

सुल्तानपुर ज़िले के कूरेभार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता इन दिनों बुरी तरह जलभराव की समस्या से जूझ रहा है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 29 June 2025, 8:45 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर:  उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले के कूरेभार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता इन दिनों बुरी तरह जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। कीचड़ से भरे इस रास्ते से होकर मरीजों को गुजरना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता इन दिनों बुरी तरह जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या जनप्रतिनिधियों को यह खराब रास्ता नहीं दिखता?

नवनिर्माण की तरफ़ ध्यान नहीं..

जानकारी के मुताबिक,  बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। वाहन चालक भी अपने वाहन को बचाते-बचाते बड़ी मुश्किल से रास्ता पार कर पा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां जिले के माननीय प्रतिनिधि अपनी निधि से हाई मास्क लाइट लगाने में रुचि दिखाते हैं, वहीं ज़रूरतमंद स्थानों पर सड़क मरम्मत या नवनिर्माण की तरफ़ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या जनप्रतिनिधियों को यह खराब रास्ता नहीं दिखता? अगर वे चाहें तो अपनी निधि से इस रास्ते को बनवाकर क्षेत्र की जनता को राहत पहुँचा सकते हैं, खासकर बरसात के दिनों में।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी कूरेभार से बात करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला। हैरानी की बात यह है कि जिस ब्लॉक परिसर से करोड़ों रुपये की वित्तीय स्वीकृतियां ग्राम पंचायतों को रास्ता बनवाने के लिए दी जाती हैं, उसी ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने का रास्ता इस हालत में है। सवाल यह भी उठता है कि क्या यह हालात स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को नहीं दिखते? स्थानीय लोगों की माँग है कि जल्द से जल्द इस रास्ते का निर्माण या मरम्मत हो, ताकि मरीजों और राहगीरों को राहत मिल सके और स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचने में किसी को परेशानी न हो।

इटावा कथावाचक प्रकरण: जांच झांसी परिक्षेत्र को सौंपा गया, गांव में लौट रही सामान्य स्थिति, पढ़ें पूरी खबर

गैंगरेप व लूट के केस में समझौते पर रोक नहीं, आरोपियों व पीड़िता पर लगाया हर्जाना, पढ़ें पूरी खबर

 

Location : 

Published :