इटावा कथावाचक प्रकरण: जांच झांसी परिक्षेत्र को सौंपा गया, गांव में लौट रही सामान्य स्थिति, पढ़ें पूरी खबर

कथावाचक कांड के बाद मामले की जांच झांसी परिक्षेत्र को सौंपी गई है। जांच अधिकारी जे.पी. पाल ने गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 June 2025, 8:30 PM IST
google-preferred

Etawah News: इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम दादरपुर में कथावाचक प्रकरण के बाद मामला तूल पकड़ गया था। अब इस संवेदनशील मामले की जांच को झांसी परिक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, निरीक्षक एवं पूंछ थाना प्रभारी जे. पी. पाल को इस जांच की जिम्मेदारी दी गई है। जो रविवार शाम अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष से की बातचीत

जांच अधिकारी जे. पी. पाल ने परीक्षित जयप्रकाश तिवारी समेत कई ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी ली। अलग-अलग स्थानों पर जाकर उन्होंने घटनास्थल और संभावित साक्ष्यों का अवलोकन किया। फिलहाल मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घटना की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और रिपोर्ट तय समय में उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रशासन ने गांव में पांच प्रमुख रास्तों पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी और 7-8 जवान तैनात किए हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की गहन जांच की जा रही है। यह सारी जानकारी नियमित रूप से उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है, ताकि स्थिति पर नजर बनी रहे।

प्रशासनिक अधिकारी कर रहे निगरानी

एसडीएम भरथना शशांक श्रीवास्तव और तहसीलदार दिलीप कुमार, लेखपालों की टीम के साथ गांव में लगातार कैंप कर रहे हैं। वे जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और बाहर से आने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और रिपोर्ट रोजाना भेजी जा रही है।

ग्रामीणों में लौट रहा भरोसा

गांव में रह रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता के कारण अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। पुलिस अधिकारी लगातार ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें भयमुक्त कर रहे हैं और अफवाहों व भड़काऊ गतिविधियों से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। ग्रामीण अब पुलिस के व्यवहार की सराहना भी कर रहे हैं।

पुलिस और पीएसी का कड़ा पहरा

घटना के बाद संभावित तनाव को देखते हुए इटावा और औरैया के कई थानों की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है। एसपी ग्रामीण श्रीशचंद, सीओ भरथना अतुल प्रधान, बकेवर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी समेत कई अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। गांव में ऊसराहार, महेवा, अहेरीपुर, बराउख जैसे इलाकों से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही पीएसी के जवान भी चौकसी में जुटे हुए हैं, ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Location : 

Published :