UP Crime: बलिया में दो संप्रदाय के बीच हुई मारपीट में युवक की मौत, मचा हड़कंप

मनियर कस्बा के उत्तर टोला वार्ड नंबर-14 स्थित डफाली मोहल्ले में शनिवार की शाम करीब पांच बजे दो संप्रदाय के बीच किसी बात को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Updated : 27 September 2025, 9:33 PM IST
google-preferred

बलिया:  मनियर कस्बा के उत्तर टोला वार्ड नंबर-14 स्थित डफाली मोहल्ले में शनिवार की शाम करीब पांच बजे दो संप्रदाय के बीच किसी बात को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे पीएचसी मनियर ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मनियर थाने की फोर्स समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत आला अफसर भी घटना स्थल पर पहुंच परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ किया।

भोजन को लेकर विवाद

मृतक के परिजनों का कहना है कि हम लोग नवका ब्रह्म के मेले में थे। जहां से मोहम्मद मोहर्रम हाशमी 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वकील घर पर भोजन करने गया। जहां उसकी अपनी मां सैरुन से भोजन को लेकर विवाद हो गया। वह अपनी मां को गाली-गलौज देने लगा। पड़ोसी मनीष गुप्ता पुत्र ललन गुप्ता, रजनीश गुप्ता पुत्र वकील व इनकी माता समझे कि हम लोगों को गाली दे रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पड़ोसियों में विवाद हो गया।

लाठी-डंडे से मारपीट

मामला इतना बढ़ गया कि इन लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर मोहम्मद मोहर्रम हाशमी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर इलाज के लिए ले गए। जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला दो संप्रदायों के बीचे होने के कारण पुलिस अधीक्षक ओमवीर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

Maharajganj News: खेत गईं सास-बहू, खाली घर में चोरों ने बोला धावा, बक्सा तोड़कर की लूट

दो लोगों को हिरासत

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक घर पर कहीं से आया था और अपनी मां से खाना मांगा। खाना नहीं देने पर वह अपनी मां को गाली देने लगा। पड़ोसी समझे कि हमें गाली दे रहा है। जिसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में घायल युवक मोहम्मद मोहर्रम की मौत हो गई। पुलिस दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और शेष लोगों की धर पकड़ जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 27 September 2025, 9:33 PM IST