

बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। विदेश में रहकर परिवार का भविष्य संवारने का सपना देख रहे एक युवक को उस वक्त गहरा झटका लगा, जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी पड़ोसी के साथ फरार हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
युवक की पत्नी ने किया ये कांड
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। विदेश में रहकर परिवार का भविष्य संवारने का सपना देख रहे एक युवक को उस वक्त गहरा झटका लगा, जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी पड़ोसी के साथ फरार हो गई है। हैरानी की बात यह रही कि महिला न सिर्फ अपने दो मासूम बच्चों को साथ ले गई, बल्कि घर में रखे कीमती जेवरात भी समेट ले गई।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मामला दरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाला युवक करीब डेढ़ साल से सऊदी अरब में मजदूरी कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी गांव में दो छोटे बच्चों के साथ रह रही थी। पति के अनुसार, इसी बीच उसकी पत्नी का पड़ोसी रामरूप से प्रेम संबंध हो गया और दोनों मौका पाकर फरार हो गए।
आरोपी रामरूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित युवक के अनुसार, उसकी पत्नी 6 साल और 2 साल के बच्चों को भी अपने साथ ले गई है। साथ ही पांच थान झुमकी, नथुनी, पाजेब,करधनी, मटरमाला सहित अन्य कीमती गहने भी घर से गायब हैं। पत्नी के भागने की सूचना मिलते ही युवक ने सऊदी में काम छोड़ दिया और तुरंत भारत लौट आया। गांव पहुंचने पर जब उसने काफी खोजबीन की, तो पत्नी और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। अंततः युवक ने दरियाबाद थाने में पूरे मामले की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी रामरूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम महिला, बच्चों और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि आज के समय इस प्रकार की खबर सामने आ रही है जो काफी ज्यादा हैरान करने वाली होती है।
काठमांडू के कई इलाकों में सोशल मीडिया बैन के विरोध में प्रदर्शन, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू