UP Crime: गोरखपुर में हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना एम्स पुलिस टीम ने होटल के सामने फायरिंग कर दहशत फैलाने और हत्या का प्रयास करने के आरोप में वांछित चल रहे दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल गुप्ता उर्फ श्री गुप्ता उर्फ महाकाल पुत्र मेघनाथ गुप्ता और रोहित गुप्ता पुत्र वकील गुप्ता, दोनों निवासी रामनाथ देवरिया दक्षिणी वार्ड नंबर 02, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया के रूप में हुई है।

घटना का पृष्ठभूमि

मामला 9 सितम्बर 2025 का है। वादी मुकदमा के होटल के सामने पेशाब करने से रोकने पर अभियुक्तों ने आपा खो दिया। आरोप है कि विशाल गुप्ता व उसके साथी रोहित गुप्ता ने कर्मचारियों को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर जान लेने की नीयत से फायर कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद होटल व आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना एम्स में मुकदमा अपराध संख्या 352/2025, धारा 191(2), 115(2), 109(1), 351(3), 352, 3(5) भा.न्या.सं. दर्ज किया गया था।

पुलिस की सटीक कार्यवाही

एसएसपी गोरखपुर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एम्स के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उपनिरीक्षक अभिषेक साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त फरारी के दौरान लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें, लेकिन पुलिस की सक्रियता के आगे उनकी एक न चली।

गिरफ्तारी टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक साह, हेड कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल विनय कुमार यादव व कांस्टेबल अखिलेश सिंह कुशवाहा शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भक्तों के लिए खुशखबरी, कैंची धाम और भवाली बायपास परियोजनाओं का किया गया निरीक्षण

अपराधियों पर सख्त शिकंजा

गोरखपुर पुलिस की इस कार्यवाही ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे जितना शातिर क्यों न हो, पुलिस के रडार से बच पाना असंभव है। शहर में आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस लगातार दबंगई और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 26 September 2025, 5:48 PM IST