जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत झंगहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमीन विवाद में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त रामजतन निषाद को गिरफ्तार कर लिया है।पढिए पूरी खबर

गोरखपुर
गोरखपुर: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत झंगहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमीन विवाद में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त रामजतन निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया।
क्या है पूरी खबर?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त को दबोचने में सफलता हासिल की। घटना 25 जनवरी 2026 की है। थाना झंगहा क्षेत्र के ग्राम बड़की दुबौली में जमीन को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के दौरान अभियुक्तों ने एक राय होकर गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और फिर असलहे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में वादी का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोरखपुर: रामगढ़ताल में मोबाइल छिनैती का खुलासा, स्कूटी सवार अभियुक्त गिरफ्तार
घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और अंततः इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना झंगहा में मु0अ0सं0 36/2026 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रामजतन निषाद पिता: स्व. धन्नू निषाद निवासी: ग्राम बड़की दुबौली, थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर है ।
आपराधिक इतिहास भी उजागर
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2011 में उसके खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने से संबंधित मुकदमा दर्ज है। वर्तमान मामले में अभियुक्त पर बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अनूप सिंह के साथ उपनिरीक्षक अनिल कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल लोकनाथ सिंह, कांस्टेबल मोहित सिंह एवं कांस्टेबल अमित यादव शामिल रहे।
पुलिस का सख्त रुखपुलिस अधिकारियों का कहना है कि जघन्य अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।