गोरखपुर: रामगढ़ताल में मोबाइल छिनैती का खुलासा, स्कूटी सवार अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार…पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

क्या है पूरी खबर?

थाना रामगढ़ताल में पंजीकृत मु0अ0सं0 58/2026 धारा 304(2) बीएनएस से संबंधित मामले में अभियुक्त मयंक कुमार उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से छिनैती का मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद होने के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी भी की गई है।

थाने में तहरीर

पुलिस के अनुसार, 28 जनवरी 2026 को पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी कि स्कूटी सवार एक युवक ने उन्हें धक्का देकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मुखबिर तंत्र और सर्विलांस की मदद से अभियुक्त की पहचान की गई और उसे दबोच लिया गया।

Sonbhadra News: दो लग्जरी स्कॉर्पियो से बरामद 60 किलो गांजा, पुलिस ने किया रैकेट का भंडाफोड़

मोबाइल छीनकर फरार

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मयंक कुमार उर्फ सूरज पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद निवासी कोडार उर्फ बघोट, थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह स्कूटी से घूम-घूम कर अकेले लोगों को निशाना बनाता था और मौका मिलते ही मोबाइल छीनकर फरार हो जाता था।

भारत के इस राज्य में जल्द लाया जाएगा बच्चों के लिए ये कड़ा नियम, जानिये क्या होने वाला है बड़ा बदलाव

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आलोक सिंह चौकी प्रभारी पामपैराडाइज, उपनिरीक्षक राकी कुमार गुप्ता तथा कांस्टेबल अजय यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह संदेश गया है कि गोरखपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त है और आमजन की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 28 January 2026, 6:49 PM IST

Advertisement
Advertisement