

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया। घटना बालाजी ज्वैलर्स की है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया। घटना बालाजी ज्वैलर्स की है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक बाला जी अग्रवाल के अनुसार, 20 अगस्त की रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो आंगन की तरफ का दरवाजा टूटा मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच में पता चला कि चोर लगभग 20 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी और करीब 4 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद...
जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कुछ संदिग्ध लोगों को दुकान के भीतर वारदात को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि घटना देर रात 12 से 1 बजे के बीच की है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा...
फतेहपुर जिले के शाह कस्बे में स्थित कस्तूरबा विद्यालय के परिसर में गंदगी का अंबार जमा हो गया है। जानकारी के अनुसार बांदा-टांडा मार्ग पर बने आसपास के मकानों का सीवर और गंदा पानी विद्यालय की बाउंड्री में बने छेद से अंदर छोड़ा जा रहा है। इसके चलते विद्यालय के पीछे बने हिस्से में लगातार गंदा पानी जमा रहता है और परिसर अस्वच्छ माहौल में तब्दील हो चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय की बाउंड्री में जानबूझकर छेद किया गया है, जिसके जरिए घरों का सीवर विद्यालय की जमीन पर डाला जा रहा है। इससे विद्यालय परिसर में बदबू और गंदगी फैली रहती है। हालात इतने खराब हैं कि यहां पढ़ने वाली बच्चियों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
समस्या के समाधान की कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं...
आसपास के लोग और विद्यालय से जुड़े अभिभावकों ने सवाल उठाया है कि अब तक अनदेखी क्यों हो रही है और समस्या के समाधान की कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। यदि समय रहते इस गंदगी को रोकने के उपाय नहीं किए गए तो यहां बीमारियों का प्रकोप फैलना तय है। नगर पंचायत अधिकारी से बात करने पर बताया कि मौके पर सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए भेज दिए गया है। यदि सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं जाते हैं तो ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित करके दंडित किया जाएगा।