घर के अंदर क्या हुआ? पति-पत्नी विवाद में लहूलुहान हुआ युवक, दो बयान और कई सवाल में उलझी पूरी कहानी

सोनभद्र के विंढमगंज क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी और पति के बयान एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। पुलिस जांच में जुटी है और सच्चाई सामने आने का इंतजार है।

Updated : 16 January 2026, 4:54 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जनपद के विंढमगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बूटबेड़वा गांव में एक पति-पत्नी के बीच चला आ रहा पारिवारिक विवाद अचानक हिंसक रूप में बदल गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। विवाद के दौरान पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि घटना को लेकर पति और पत्नी के बयान एक-दूसरे से बिल्कुल उलट हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

घरेलू विवाद या कुछ और?

घायल व्यक्ति की पहचान कानपुर निवासी 26 वर्षीय कमल पासवान पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई है। उसे गंभीर अवस्था में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Sonbhadra News: अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता, दो टन से अधिक लकड़ी बरामद

कमल पासवान ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी आरती ने गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले हसुआ से उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। कमल का कहना है कि उसकी शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व बूटबेड़वा गांव निवासी रामजन्म पासवान की बेटी आरती से हुई थी। दंपति के दो छोटे बच्चे भी हैं।

घायल युवक की कहानी ने खड़ा किया सस्पेंस

कमल गुजरात की एक टाइल्स कंपनी में मजदूरी करता है। उसके अनुसार, पिछले करीब एक साल से पत्नी अपने मायके में रह रही थी। कई बार समझाने और साथ ले जाने की कोशिश के बावजूद वह तैयार नहीं हो रही थी। कमल का दावा है कि वह पिछले पांच दिनों से ससुराल में रहकर पत्नी को मनाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन बात नहीं बनी।

कमल ने यह भी बताया कि उसने पत्नी और बच्चों के खर्च के लिए कुल 70 हजार रुपये भेजे थे। इसमें दो बार 30-30 हजार और एक बार 10 हजार रुपये शामिल थे। गुरुवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो कथित तौर पर हिंसक झगड़े में बदल गई। कमल का कहना है कि घायल होने के बाद पत्नी ही उसे अस्पताल लेकर गई।

कहानी में दो अलग-अलग सच

दूसरी ओर पत्नी आरती ने पति के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आरती का कहना है कि शादी के आठ वर्षों में उसे लगातार उपेक्षा और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। उसके अनुसार, पिछले एक साल से पति ने न तो खर्च भेजा और न ही बच्चों की जिम्मेदारी उठाई, जिस कारण वह मायके में रहने को मजबूर हुई।

बयान बने जांच की पहेली

आरती का आरोप है कि अब पति उसे जबरन अपने साथ ले जाना चाहता है, जबकि वह इसके लिए तैयार नहीं है। हसुआ से हमला करने के आरोप पर उसने साफ कहा कि उसने पति पर कोई हमला नहीं किया। आरती के अनुसार, कमल ने खुद ही ब्लेड से अपने गले पर चोट पहुंचाई थी, जिसे घर और आसपास मौजूद लोगों ने भी देखा है।

Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़कों पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, इन सभी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

घटना की सूचना मिलने पर विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 16 January 2026, 4:54 PM IST

Advertisement
Advertisement