UP Crime: मां की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार, शराब के नशे में कर रहा था हंगामा

असोथर थाना क्षेत्र के पटैतापुर सेमरी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 June 2025, 7:52 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से खबर सामने आई है। यहां असोथर थाना क्षेत्र के पटैतापुर सेमरी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे कमलेश को हत्या में प्रयुक्त डंडे (आलाकत्ल) सहित गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के  मुताबिक, पटैतापुर सेमरी गांव में  एक बेटे ने अपनी ही मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात आरोपी कमलेश शराब के नशे में अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर रहा था। यह देख उसकी मां ने विरोध किया तो कमलेश आपा खो बैठा और डंडे से हमला कर मां की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया था।

 पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। थाना असोथर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार को आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया गया।

उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या की खबर सामने आती रहती  है। अलग- अलग जिलों में कोई न कोई विवाद के चलते लोग हत्या करने के लिए तैयार हो जाते है । यह एक गंबीर विषय है कि लोग इस प्रकार से कैसे भयरहित हो रहें हैं। आरोपियों को कानून का भी कोई डर नहीं रहा। ऐसे में शासन- प्रसाशन पर भी सवाल खड़ा होता है।

Fathepur News: भाकियू की घुड़की पर हरकत में आया नहर विभाग, अफसरों ने किया पुल का निरीक्षण

गोरखपुर: गोला बाजार में जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा किशोर, हो गया दर्दनाक हादसे का शिकार

 

 

Location : 

Published :