

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के दबाव के चलते नहर विभाग के अधिकारी गुरुवार को हरकत में आ गए।मौके पर पहुंचकर सुजानपुर रजबहे के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से खबर सामने आई है। यहां भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के दबाव के चलते नहर विभाग के अधिकारी गुरुवार को हरकत में आ गए। कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) सुंदर लाल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर सुजानपुर रजबहे के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बता दें कि कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) सुंदर लाल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर सुजानपुर रजबहे के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दावा किया कि पानी के निकलने में कोई अवरोध नहीं है, लेकिन भाकियू नेता व किसान उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुए।
नहर का पानी टेल यानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा
मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने भी यह स्वीकार किया कि नहर का पानी टेल यानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा है। इससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं, जिससे नाराज किसान संगठन ने विरोध जताया। वहीं, निरीक्षण के दौरान यह भी आशंका जताई गई कि यदि नहर के सभी पाइप पूरी क्षमता से चालू किए गए, तो नगर पंचायत असोथर के छविनाथ नगर मुहल्ले के पास स्थित खांदी (नहर किनारे की कटाई वाली जगह) में कटान की स्थिति बन सकती है। इससे स्थानीय आबादी के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, भाकियू नेताओं ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम, उपाध्यक्ष रविदेव सिंह गौतम, महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, किसान अविनाश सिंह, दीपू मिश्रा, मनोज सिंह, बबलू मौर्य, धर्मप्रकाश मौर्य, नीलू सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया और किसानों तक पानी नहीं पहुंचा, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
ईओ अवनीश यादव ने संभाला पनियरा नगर पंचायत का कार्यभार, मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा