UP Crime: सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक भेजने वाले 3 शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेठी सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक भेजकर लोगों के खातों से पैसे उड़ाने वाले तीन शातिर ठगों को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 29 June 2025, 8:31 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक भेजकर लोगों के खातों से पैसे उड़ाने वाले तीन शातिर ठगों को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिले की साइबर टीम ने एसटीएफ साइबर लखनऊ के सहयोग से तीनो अभियुक्तों को मध्यप्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में चेक, पासबुक, मोबाइल डेविड कार्ड समेत अन्य सामान बरामद हुए है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक भेजकर लोगों के खातों से पैसे उड़ाने वाले तीन शातिर ठगों को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी अग्रेसर गांव के रहने वाले आशीष विक्रम सिंह को कुछ दिन पहले फेसबुक पर लिंक आया, जिसके बाद लिंक को खोलते ही व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया फिर आशीष ने उसका रिप्लाई कर दिया। रिप्लाई के बाद टेलीग्राम पर एक टास्क आया जिसको पूरा करने के बाद पीड़ित को रिवार्ड पूरा करने के बाद 10 हजार रुपए मिले और एकाउंट माइनस में हो गया। माइनस होते ही एकांउन्ट को पूरा करने के लिए कई बार मे पीड़ित से 15 लाख 74 हजार 100 रुपए कई बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए।

शिकायत अमेठी साइबर थाने में..

जानकारी के मुताबिक,  ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत अमेठी साइबर थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद टीम ने लखनऊ साइबर सेल एसटीएफ से सहयोग लिया जहां एकांउन्ट धारकों का पता मध्यप्रदेश के भोपाल में होने का पता चला। अमेठी पुलिस ने भोपाल के अलग-अलग इलाको से शिवांश मिश्रा पुत्र शैलेन्द्र प्रसाद मिश्र, रवी सिंह पुत्र विनोद सिंह और उमाशंकर तिवारी पुत्र बालमुकुन्द तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपीयो के पास से 3 मोबाइल, 16 डेविड कार्ड, 15 चेक बुक, 359 व्हाट्सएप चैटिंग स्क्रीन शॉट, 9 पास बुक, एक पेन ड्राइव, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक आईडी कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है। पूरे मामले पर अमेठी पुलिस ने तीनों साइबर तो को जेल भेज दिया है।

गैंगरेप व लूट के केस में समझौते पर रोक नहीं, आरोपियों व पीड़िता पर लगाया हर्जाना, पढ़ें पूरी खबर

Siswa News: व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर सिसवा में व्यापारी सम्मेलन, मंच से गरजे व्यापारी नेता

 

Location : 

Published :