

रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में सिसवा कस्बे के सेनानी नगर वार्ड स्थित एक मैरेज हाल में जिला स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर व्यापारी सम्मेलन
Siswa (Maharajganj): रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में सिसवा कस्बे के सेनानी नगर वार्ड स्थित एक मैरेज हाल में जिला स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महराजगंज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लेकर संगठन की एकजुटता और शक्ति का परिचय दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत दानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने भामाशाह के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब-जब राष्ट्र महाराणा प्रताप की वीरता को याद करेगा, तब-तब भामाशाह जैसे महान दानवीरों का नाम भी स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हर संकट में देश और समाज के साथ खड़ा रहा है और आज भी देश की आर्थिक प्रगति में व्यापारियों की भूमिका सर्वोपरि है।
सम्मेलन में सिसवा नगर के अधिवक्ता गोविंद सोनी को विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान संगठन की मजबूती और व्यापारी हितों की रक्षा के लिए रणनीति बनाई गई। जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल ने कहा कि संगठन की एकता ही व्यापारियों का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि व्यापारी वर्ग एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़े।
सिसवा नगर अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने व्यापारियों की स्थानीय समस्याएं जिला पदाधिकारियों के समक्ष रखते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। सम्मेलन में वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि सरकार को यह समझना चाहिए कि व्यापारियों का योगदान अर्थव्यवस्था की रीढ़ के समान है। इसलिए किसी भी सरकारी विभाग द्वारा व्यापारियों का आर्थिक या मानसिक शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस सम्मेलन में महराजगंज, निचलौल, फरेंदा, सिंदुरिया, घुघली आदि स्थानों से व्यापारी बड़ी संख्या में पहुंचे। प्रमुख रूप से शिव सोनी, योगेश जायसवाल, जयराम मोदनवाल, राधेश्याम सिंह, जयप्रकाश भालोटिया, वैष्णो सोनी, हरिराम भालोटिया, धर्मवीर सोनी, बाबूलाल अग्रवाल, दिनेश सोनी, बच्चन लाल गोंड, संदीप सोनी, सूरज वर्मा, कमलेश अग्रवाल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।
लखनऊ: हरियाणा-पंजाब से पशुओं की तस्करी करने वाले 50-50 हजार के दो इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार
The MTA Speaks: शेफाली जरीवाला की मौत ने उठाये बड़े सवाल, Cardiac Arrest से अचानक मौतें? बड़ा खुलासा