

यूपी एसटीएफ ने हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से असम, पश्चिम बंगाल में पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
चंदौली में दो इनामी तस्कर गिरफ्तार
Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है। यूपी एसटीएफ ने शनिवार को जनपद चंदौली से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 50-50 हजार के दो इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान खुर्शीद अहमद पुत्र अनीश, निवासी ढबारसी, थाना आदमपुर जनपद ज्योतिबफूले नगर (अमरोहा) और नूर हसन पुत्र मुस्लिम हसन, निवासी ग्राम ढक्का, थाना सैदनगली जनपद ज्योतिबफूले नगर (अमरोहा) के रूप में हुई है।
दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी शनिवार रात जेठमल तिराहा, थाना क्षेत्र सैय्यदराजा, जनपद चंदौली से की गई। दोनों आरोपी जनपद चंदौली से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 50-50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एसटीएफ को काफी दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की सूचनाएँ मिल रही थी। इसी कड़ी में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलित और तलाशी में लगाया गया था।
इस दौरान एसटीएफ टीम जनपद चंदौली में भ्रमणशील थी। तभी मुखबिर से एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि थाना सैय्यदराजा, चंदौली में पंजीकृत मु०अ०सं० 32/2024 धारा 3(1) यू०पी० गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्त खुर्शीद अहमद व नूर आलम जेठमल तिराहा पर मौजूद है। जो कहीं जाने की फिराक में है।
सूचना को पुख्ता करने के बाद निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह, उ०नि० मनोज कुमार, मु०आ० गौरव सिंह, मु०आ० विनोद सिंह, मु०आ० अखिलेश, मु०आ० शेरबहादुर, मु०आ० कृष्ण कुमार त्रिपाठी की टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनका एक गिरोह है, जो यू०पी०, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से गोवंशीय पशुओं की असम, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में तस्करी करता है। इसके पूर्व में यह दोनों दिल्ली, हरियाणा, यू०पी० तथा असम आदि में गिरफ्तार हुए थे।
उन्होंने बताया कि फरवरी-2023 में गोवंशीय पशुओं की तस्करी में थाना सैय्यदराजा चंदौली से गिरफ्तार हुए थे। वर्ष-2024 में थाना सैय्यदराजा चंदौली में गैंगेस्टर का अभियोग पंजीकृत होने पर हरियाणा, दिल्ली तथा अहमदाबाद में छिप कर रह रहे थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सैय्यदराजा, चंदौली में संबंधित धाराओँ में मु०अ०सं० 32/2024 धारा 3(1) में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि खुर्शीद अहमद के खिलाफ जनपद हापुड़, ज्योतिबाफूले नगर, चंदौली में तथा गूर आलम के खिलाफ जनपद गुवाहाटी असम, जनपद कोकराझार तथा जनपद चंदौली में कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।