UP Crime: सड़क किनारे संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, जानें पूरी घटना

रायबरेली में नगर पंचायत परशदेपुर में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सलोन-जायस मार्ग पर गेवाड़े मैदान के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 7 September 2025, 3:32 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नगर पंचायत परशदेपुर में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सलोन-जायस मार्ग पर गेवाड़े मैदान के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सड़क किनारे शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान पद्मनपुर बिजौली निवासी विजय कुमार (30 वर्ष) पुत्र भीम शंकर पटेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विजय कुमार विधायक अशोक कुमार के गांव के रहने वाले थे। परिजनों के अनुसार, शनिवार शाम वह रोज की तरह काम से घर लौटे और नहाने के बाद परशदेपुर में निकले मदहे सहाबा-ए-जुलूस को देखने गए थे। इसके बाद देर रात तक वह घर नहीं लौटे। सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव देखा तो हैरान रह गए।

ग्रामीणों में भी तरह-तरह की चर्चाएं

जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही डीह थाना प्रभारी जितेन्द्र मोहन सरोज और परशदेपुर चौकी प्रभारी मोहित शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई और परिजनों को सूचना दी। शव मिलने की जगह चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर होने से ग्रामीणों में भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चौकी प्रभारी मोहित शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम का माहौल है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

UP Crime: गोरखपुर दबंगई की हद पार! लाठी-डंडे से पीटकर पीड़ित का किया ये हाल, जानें क्या है पूरा मामला

 

Location :