

देवरिया के महुआडीह थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेरमहिया पुल के पास एक पिकअप वाहन से नौ बोरी अवैध पटाखे बरामद किए हैं। वाहन चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पूरे माल को कब्जे में मुकदमा दर्ज किया है।
देवरिया में 9 बोरी पटाखे बरामद
Deoria: जनपद देवरिया के महुआडीह थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेरमहिया पुल के पास से एक पिकअप वाहन को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें नौ बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए। वाहन चालक सहित दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार की दोपहर महुआडीह पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अवैध पटाखों से भरा एक वाहन क्षेत्र से गुजरने वाला है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बेरमहिया पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। जब संदिग्ध पिकअप को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए। वाहन में विशाल मात्रा में अवैध पटाखे भरे थे, जो बिना किसी अनुमति के ले जाए जा रहे थे।
थाना महुआडीह पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। नगर क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने बताया कि बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर विस्फोटक अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह पटाखे कहां से लाए गए थे और किसे सप्लाई किए जाने थे।
संरक्षित खेती से बढ़ेगी आमदनी, पिथौरागढ़ में प्रसार कार्यकर्ताओं को मिला विशेष प्रशिक्षण
पुलिस ने जब्त की पिकअप
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब दीपावली जैसे बड़े पर्व में अभी एक महीना शेष है। ऐसे में इस तरह की बड़ी खेप का पकड़ा जाना यह संकेत देता है कि अवैध पटाखा कारोबारी पहले से ही माल इकट्ठा करना शुरू कर चुके हैं। ऐसे में अगर समय पर कार्रवाई न होती, तो इससे किसी भी प्रकार की गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
देवरिया: महुआडीह थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें नौ बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए। वाहन चालक सहित दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।@DeoriaPolice @Uppolice #crime #firecracker pic.twitter.com/udQkSKp1DA
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 7, 2025
स्थानीय लोगों और सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे अवैध जखीरे न सिर्फ कानूनी अपराध हैं, बल्कि आम लोगों की जान-माल को खतरे में भी डाल सकते हैं। खासतौर पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों का असुरक्षित भंडारण कभी भी विस्फोट का कारण बन सकता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्ती से नजर रखी जाए और ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए।
Road Accident in Deoria: भीषण सड़क हादसा! बाइक सवार दो युवकों और महिला की दर्दनाक मौत; मचा कोहराम