UP Crime: गोरखपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

गोरखपुर में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सहजनवां थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश  के गोरखपुर में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सहजनवां थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में की गई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,   मामला सहजनवां थाना क्षेत्र का है। बीती 30/31 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी व सामान पार कर दिया था। चोरों ने लगभग 3000 रुपये नकद और दुकान का अन्य सामान चोरी किया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना और पुलिस की सक्रियता से घटना का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया।

अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अंगद चौहान पुत्र बृजलाल चौहान निवासी रामपुर गड़थौली थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर; सोमनाथ चौहान पुत्र रोशनलाल चौहान निवासी ग्राम रमवापुर तहसील हर्रैया, जनपद बस्ती; तथा चंदन पाण्डेय पुत्र पवन पाण्डेय निवासी ग्राम नोनार पाण्डेय थाना बनकटा, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम की सराहना

गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भा.न्या.सं. की बढ़ोत्तरी की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी सफलता में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे, उ0नि0 सुरेश कुमार यादव, उ0नि0 राकेश कुमार सिंह, का0 रूद्र प्रताप सिंह व का0 अजय वर्मा की टीम की अहम भूमिका रही। स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई और सक्रियता के लिए पुलिस टीम की सराहना की। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अपराधियों के लिए गोरखपुर की जमीन सुरक्षित नहीं है और पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 1 September 2025, 7:39 PM IST