सहजनवा क्षेत्र एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां हैदराबाद में मजदूरी कर घर लौट रहे एक युवक के साथ मारपीट और छीनैती का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटा और उसका मोबाइल फोन व नकद 15 हजार छीनकर फरार हो गए। पढिए पूरी खबर

युवक पर हमला
गोरखपुर: सहजनवा क्षेत्र एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां हैदराबाद में मजदूरी कर घर लौट रहे एक युवक के साथ मारपीट और छीनैती का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटा और उसका मोबाइल फोन व नकद 15 हजार छीनकर फरार हो गए, जबकि पुलिस इसे आपसी विवाद से जोड़ते हुए लूट की घटना से इनकार कर रही है।
क्या है पूरी खबर?
मिली जानकारी के अनुसार मेहदावल थाना क्षेत्र के सोहनौरा गांव निवासी दीपू पुत्र भोला राजभर हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे वह हैदराबाद से कमाकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में वह अपनी बहन के घर धुरियापार टोला भरपूरवा जाने के लिए सीहापार ओवरब्रिज के नीचे उतरा और पैदल आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान उसे अकेला पाकर कुछ बदमाशों ने रास्ते में रोक लिया।
बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर
पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने पहले उसके बैग और जेब में रखे पैसों की तलाशी ली और रुपए छीनने की कोशिश करने लगे। जब दीपू ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान बदमाश उसका मोबाइल फोन और जेब में रखे ₹15 हजार नकद छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित घायल अवस्था में थाने पहुंचा और दो नामजद तथा कुछ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
कौशांबी: कान्हा गौशाला निर्माण स्थल पर हालात देख भड़के जिलाधिकारी, ठेकेदार पर कार्रवाई के सख्त आदेश
मामले की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की गई। हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस का पक्ष पीड़ित के बयान से अलग नजर आ रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि यह घटना छीनैती की नहीं है। उनके अनुसार किसी महिला को भगाने के मामले को लेकर दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था, उसी को लेकर आपसी मारपीट हुई है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि छीनैती का आरोप बेबुनियाद है।
DN Exclusive: UGC के नए Equity Regulations 2026 पर क्यों मचा बवाल? समझिए पूरा मामला एक्सप्लेनर में
आपसी रंजिश में हुई मारपीट
घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। एक ओर पीड़ित खुद को मेहनत की कमाई लुटने का शिकार बता रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस इसे आपसी विवाद बताकर लूट की बात से इंकार कर रही है। फिलहाल पुलिस तहरीर और तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला लूट का है या फिर आपसी रंजिश में हुई मारपीट का।