

पैडिहा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को नशे के सौदागर के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली।
up news
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। यहां रूपैडिहा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को नशे के सौदागर के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली। संयुक्त गश्त के दौरान एक युवक को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, थानाध्यक्ष रुपईडीहा रमेश सिंह रावत ने बताया कि एसआई विजय कुमार, हेड कांस्टेबल स्वतंत्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल हेमंत वर्मा, संदीप चौहान व एसएसबी के निरीक्षक भरत पाठक, एसआई विजय कुमार घोष, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार और डॉग हैंडलर मोहम्मद फारूक की टीम इंडो-नेपाल सीमा पर गश्त कर रही थी। तभी पिलर संख्या 651/2 के पास रेलवे लाइन के निकट एक युवक नेपाल की ओर तेजी से जाते हुए दिखा।
मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा
पुलिस को पहले से ही मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त थी। तत्परता दिखाते हुए टीम ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उसकी पहचान 19 वर्षीय राजन उर्फ राजा अवस्थी पुत्र राम नारायण अवस्थी, निवासी ग्राम रजनापुर दा. गोबरहा, थाना रामनगर, जिला बाराबंकी के रूप में हुई।गिरफ्तार युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
स्थानीय स्तर पर भी सक्रिय है नशे का नेटवर्क
हालांकि, रुपईडीहा नगर पंचायत के राम जानकी वार्ड, बरथनवा, मुस्लिम बाग, नई बस्ती, चिकवन टोला, घसियारन मोहल्ला सहित कई इलाकों में आज भी नशे का अवैध धंधा बेधड़क चल रहा है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि जब तक इन गोरखधंधों के पीछे छिपे बड़े सरगनाओं पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक यह सामाजिक बुराई खत्म नहीं हो पाएगी। प्रारंभिक जांच में यह भी संदेह जताया जा रहा है कि कहीं यह नाबालिग युवक किसी बड़े गिरोह द्वारा लालच देकर इस धंधे में न झोंक दिया गया हो। वहीं, यह आशंका भी जताई जा रही है कि युवक स्वयं ही बाराबंकी से स्मैक लेकर नेपाल तस्करी के इरादे से आया हो।
गोरखपुर के अधेड़ युवक का कोल्हुई में मिला शव, सनसनी, रहस्यमयी हालत में मौत से उठे कई सवाल