

चंदौली में स्वतंत्रता दिवस से पहले आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार को रेलवे स्टेशन से 8.5 किलो चांदी के जेवरात के साथ दो युवकों को पकड़ा है। दोनों जेवरात वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे। जेवरात की कीमत 4.47 लाख 817 रुपये है।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और बिहार चुनाव को देखते हुए स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गिरफ्त में आरोपी
Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्वतंत्रता दिवस से पहले आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार को रेलवे स्टेशन से 8.5 किलो चांदी के जेवरात के साथ दो युवकों को पकड़ा है। दोनों जेवरात वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे। जेवरात की कीमत 4.47 लाख 817 रुपये है।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और बिहार चुनाव को देखते हुए स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जेवरात बरामद होने की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। मौके पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी जेवरात और युवकों को अपने साथ ले गए। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम बुधवार की सुबह 10 बजे स्टेशन पर जांच कर रही थी। इसी बीच फुट ओवरब्रिज पर दो व्यक्ति बैग लिए संदिग्ध हाल में दिखे। दोनों को रोक कर बैग की तलाशी लेने पर उसमें चांदी के जेवरात बरामद हुए।
दोनों जेवरात के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सके। दोनों को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। दोनों ने अपना नाम मनीष यादव निवासी पियरी, थाना कोतवाली चौक वाराणसी और प्रशांत कुमार वर्मा निवासी मकान नंबर 53/78 ए, मधनेश्वर, थाना कोतवाली चौक वाराणसी बताया।
बैग में 7 पैकेट में चांदी के 194 पीस पायल, एक पैकेट में चांदी के 15 पीस पंजे मिले। तौल करने पर जेवरात का वजन 08.506 किलो मिला। बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 47 हजार बताई जा रही हैं।