

आगरा के शिव कुमार ने 12 वीं कक्षा में टॉप करके जिले का नाम रोशन कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
टॉपर शिव कुमार परिवार के साथ
आगरा: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार आज खत्म हो चुका है।
यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी बोर्ड रिजल्ट में आगरा को मिला 65 वां स्थान मिला हैं। जिले में 12 वीं कक्षा में शिवकुमार और 10 वीं कक्षा में मोनिका धाकरे ने आगरा में टॉप किया हैं। 12 वीं में शिवकुमार 90.40% और 10 वीं में मोनिका धाकरे ने 94.50% अंक हासिल किये हैं। वहीं 12 वीं में रोहित गोला और 10 वीं में विनीत वर्मा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं।
मोहब्बत की नगरी आगरा से इंटर की बोर्ड परीक्षा में शिवकुमार ने जिला टॉप कर आगरा का नाम रोशन किया है शिवकुमार ने 90.40% मार्ग हासिल किए हैं। शिवकुमार आगरा के फतेहाबाद स्तिथ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं। शिव कुमार के घर में खुशी का माहौल है इस दौरान तमाम लोग उनको बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं । शिवकुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है । आपको बताते चलें इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 17 दिनों में पूरी हो गई थी। 24 फरवरी से शुरू हुई परीक्षाएं 12 मार्च को समाप्त हो गई थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में 166 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें 57 केंद्रों को संवेदनशील और 21 केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किए गए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट आज एक साथ जारी किया गया है। जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.inhttp://upmsp.edu.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।