UP BEd JEE Result 2025: बीएड एंट्रेंस रिजल्ट में मिर्जापुर का सूरज चमका, बिहार से भी मिला टॉप-5 में स्थान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणामों की औपचारिक घोषणा कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 June 2025, 3:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणामों की औपचारिक घोषणा कर दी गई। इस मौके पर प्रेस वार्ता का आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में किया गया, जहां राज्य के शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल और झांसी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राकेश पांडे मौजूद रहे।

पूरे प्रदेश का नाम रोशन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा में मिर्जापुर के सूरज पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर भदोही की शीबा प्रवीण रहीं, जबकि तीसरे स्थान पर जौनपुर की शिवांगी यादव रहीं। तीनों टॉपर्स ने इस परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर न केवल अपने जिले, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।

वाराणसी के रामलोचन पटेल को मिला ये स्थान

टॉप 10 की सूची में कई जिलों से प्रतिभाशाली छात्रों ने स्थान बनाया है। मऊ (घोसी) से प्रमोद कुमार यादव ने चौथा स्थान, बिहार के अररिया से युगेश प्रसाद साहा ने पांचवां स्थान, शाहजहांपुर से रमेश कुमार शर्मा ने छठा स्थान, मेरठ के रविंदर कुमार त्यागी ने सातवां स्थान, उन्नाव के विवेक शुक्ला ने आठवां स्थान, अलीगढ़ के अंजनी कुमार मिश्रा ने नौवां स्थान, और वाराणसी के रामलोचन पटेल ने दसवां स्थान प्राप्त किया।

बताते चलें कि इस बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून को पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ था। परीक्षा में लाखों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से अब टॉपर्स की सूची सामने आई है। शिक्षा विभाग के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई 2025 में शुरू की जाएगी। इसमें विद्यार्थी अपनी रैंक के आधार पर बीएड कॉलेज का चयन कर सकेंगे।

शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस बार परीक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कई सुधार किए गए हैं। उम्मीद है कि इस बार की काउंसलिंग भी समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएगी।

Himachal Bus Accident: दर्दनाक हादसा, 200 फीट गहरी खाई में बस गिरने से 1 यात्री की मौत, कई घायल

रिटायर्ड पुलिस वाले को ही लगा दिया 10 लाख का चूना, कहीं आप तो नहीं अगले शिकार

 

Location : 
  • लखनऊ

Published : 
  • 17 June 2025, 3:54 PM IST

Related News

No related posts found.