

जिले में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
हापुड़: जिले में लगातार साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बना रहे है। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ठग ने सेवानिवृत पुलिसकर्मी को झांसे में लेकर दस लाख रुपये ठग लिए हैं। पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी किरन पाल सिंह पुलिस विभाग से सेवानिवृत है। साइबर ठगों ने योनो ऐप डाउनलोड कराया और दस लाख रुपये उनके खाते से उड़ा लिए। ठगी की जानकारी होने पर उन्होंने बैंक जाकर अपना खाता बंद करा दिया।
हापुड़ ट्रेजेरी का कर्मचारी बताकर की ठगी
पीड़ित किरन पाल सिंह ने बताया कि वह 31 मार्च 2025 को गाजियाबाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। 19 मई 2025 को उनके पास एक फोन कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को हापुड़ ट्रेजरी से राधेश्याम त्रिपाठी बताया था। उसने किरन पाल को योनो ऐप को बैंक में जाकर एक्टिव कराने और फिर व्हाट्सएप के जरिए सूचना देने को कहा था। भरोसा जीतने के लिए ठग ने बेहद विश्वसनीय और आधिकारिक लहजे में बात की। किरन पाल ने निर्देशों का पालन किया था।
आरटीजीएस के माध्यम से निकाले रुपये
साइबर ठग ने 21 मई 2025 को उनके बैंक खाते से दो बार में आरटीजीएस के जरिए दस लाख रुपये निकाल लिए। जब किरन पाल को इसकी जानकारी हुई तो बैंक जाकर मैनेजर से शिकायत की और खाता बंद करा दिया था।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक नजीर खान ने बताया कि किरन पाल सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और साइबर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर ठगी की घटना का खुलासा किया जाएगा।