UP BEd JEE Result 2025: साढ़े तीन लाख अभ्यार्थियों की किस्मत का खुला ताला, यूपी बीएड के अभ्यार्थी यहां चेक करें रिजल्ट

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 June 2025, 10:13 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम की घोषणा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा उनकी आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर कर दी गई है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। 30 अप्रैल को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 3.05 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बता दें कि यह परीक्षा यूपी के विभिन्न बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी, जो एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है।

कैसे तैयार होता है रिजल्ट

यूपी बीएड जेईई 2025 का रिजल्ट प्रवेश परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाता है। इसमें उम्मीदवारों के वेटेज मार्क्स और राज्य सरकार के आरक्षण नियमों को ध्यान में रखा जाता है। रिजल्ट का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद इसकी गहन जांच की जाती है, ताकि किसी भी तरह की त्रुटि से बचा जा सके। इसके बाद परिणाम को अंतिम रूप देकर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है।

परीक्षा में कितने अभ्यर्थी हुए थे शामिल

इस साल यूपी बीएड 2025 के लिए कुल 3,44,546 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 3,05,099 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यानी करीब 89% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि, 11% अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा राज्य भर के 751 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसका संचालन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर से किया गया। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई और इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे, जो अब घोषित हो चुका है।

जल्द जारी होगा काउंसलिंग शेड्यूल

रिजल्ट घोषित होने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में सफल उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। पहले राउंड में 1 से 75,000 तक की रैंक वाले उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित तारीखों के भीतर आवेदन करना होगा। इसके बाद सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया जाएगा और उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। यूपी बीएड जेईई उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • सबसे पहले bujhansi.ac.in पर जाना होगा।
  • अब होमपेज पर यूपी बीएड जेईई 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • मांगी गई जानकारी, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि, दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

Location :