Ballia News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, एक घायल, जानें पूरा मामला

यूपी के बलिया जनपद में उस समय हड़कंप मचा जब एक हादसे में दो युवक की जान चली गई। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद डाला। जानें क्या है पूरा माजरा

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 June 2025, 2:09 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसने मौके स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना दिया। बता दें कि हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गेस्ट हाउस के पास शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवक की जान चली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को अपना शिकार बनाया। वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

शव को पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेजा
बता दें कि घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस सूचना मिलते ही मौके स्थल पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

घटना की जांच में जुटी पुलिस
समाचार लिखे जाने तक दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल एक ही बाइक से बलिया आ रहे थे, तभी गायघाट गेस्ट हाउस के पास सड़क हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान में लगी हुई है।

घटना पर थाना अध्यक्ष का बयान
इस हादसे को लेकर हल्दी थाना अध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि गायघाट गेस्ट हाउस के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग हादसे का शिकार हो गए, जिसमें दो की मौत हो चुकी है। वहीं एक घायल है, जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

अन्य सड़क हादसा
बलिया के अलावा एक सड़क हादसा बुलंदशहर के अगौता मार्ग पर हुआ था, जिसमें एक युवती की मौत हो गई थी। यह घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के पठान के बाग के निकट शुक्रवार को उस समय हुई, जब एक बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई और पिता बाल-बाल बच गए।

लुहारली गांव निवासी मुकेश अपनी 19 वर्षीय बेटी करिश्मा के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से बुलंदशहर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पठान के बाग के पास पहुंची। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करिश्मा बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।

Location : 

Published :