

दो बहनें ग्रेटर नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहती थी, लेकिन उनके साथ ठगी हो गई। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत दनकौर कोतवाली की साइबर सेल में दर्ज कराई है।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Gautam Buddha Nagar News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र स्थित एक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में दाखिला लेने जा रही दो चचेरी बहनों से ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को यूनिवर्सिटी का कर्मचारी बताकर दोनों छात्राओं से कुल 30 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत दनकौर कोतवाली की साइबर सेल में दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना बुलंदशहर निवासी भूपेश के परिवार से जुड़ी है। भूपेश की बेटी और भतीजी ने दनकौर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस कोर्स में ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। पंजीकरण के कुछ ही दिन बाद मंगलवार को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को यूनिवर्सिटी का कर्मचारी बताया और दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर फीस की मांग की।
यूनिवर्सिटी वालों ने बोला- हमारा कोई लेना देना नहीं
ठग ने प्रत्येक छात्रा से 25-25 हजार रुपये मांगे। इस पर भूपेश की बेटी ने 25 हजार और भतीजी ने 5 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन ट्रांजेक्शन के बाद परिवार को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को यूनिवर्सिटी पहुंचकर संबंधित अधिकारी से संपर्क किया। जांच में पता चला कि जिस व्यक्ति ने कॉल किया था, उसका यूनिवर्सिटी से कोई लेना-देना नहीं है और न ही इस प्रकार की किसी अतिरिक्त फीस की मांग यूनिवर्सिटी द्वारा की जाती है।
दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया कि दाखिले की प्रक्रिया केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से की जाती है और किसी बाहरी व्यक्ति को फीस वसूली या संपर्क करने का अधिकार नहीं है। घटना की गंभीरता को देखते हुए भूपेश ने बुधवार शाम को दनकौर कोतवाली की साइबर सेल में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
सावधानी की अपील
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस दोनों ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, ईमेल या मैसेज के माध्यम से मांगी गई जानकारी या भुगतान को लेकर सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट और कार्यालय से ही प्राप्त करें।