

नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दो साइबर क्रिमिनल्स अरेस्ट
नोएडा: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़े डिजिटल फ्रॉड रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मुरादाबाद से डिजिटल ठगी के दो आरोपियों को दबोचा है। यह गैंग पीड़ितों को “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहा था। पकड़े गए आरोपियों के नाम मुकेश सक्सेना और अनीस अहमद हैं, जो मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र के रहने वाले हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीसीपी (साइबर क्राइम) प्रीति यादव ने बताया कि बीते 18 मार्च 2025 को साइबर क्राइम थाना नोएडा में एक शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें एक पीड़ित ने बताया कि उसे डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध में फंसाने की बात कहकर कुल 2,39,16,700 रुपये की ठगी की गई। जैसे ही शिकायत मिली। साइबर क्राइम टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करा दिया।
बैंक खातों के जरिए कमाते थे कमीशन
जांच में सामने आया कि मुकेश सक्सेना और अनीस अहमद ने आर्थिक तंगी के चलते इस अपराध में कदम रखा। मुकेश पहले से मुरादाबाद में बैंक अकाउंट से संबंधित कार्य करता था। वह अनीस के संपर्क में आया और दोनों ने मिलकर फर्जीवाड़े के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराने शुरू किए। इन खातों के जरिए ठग गिरोह लोगों से ठगी की रकम ट्रांसफर करवाता था, जिसके बदले में आरोपी कमीशन लेते थे। मुकेश सक्सेना के खाते में खुद पीड़ित के खाते से 18 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। जिसे निकालकर दोनों ने आपस में बांट लिया।
अनीस के खाते से 12 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अनीस अहमद के बैंक खाते से अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की जा चुकी है। इन खातों से जुड़ी 15 शिकायतें NCRP (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) पर दर्ज हैं। जिनमें दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्यों के लोग शामिल हैं।
अभी 6,72,237 रुपये फ्रीज किए
वहीं, मुकेश सक्सेना के बैंक खाते से जुड़े 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है। उसके खिलाफ 18 शिकायतें दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने इस ठगी में इस्तेमाल हुए खातों से 6,72,237 रुपये फ्रीज कर लिए हैं। जिन्हें जल्द ही पीड़ित को रिफंड किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। जिनकी तलाश जारी है।
नोएडा साइबर पुलिस की अपील
साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अज्ञात कॉल, वीडियो कॉल या सरकारी अधिकारी बनकर डराने-धमकाने वालों से सतर्क रहें। कोई भी संदेहास्पद गतिविधि दिखने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।