Hardoi News: परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, पहले ही दिन 4 स्कूली वाहनो का किया चालान

स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग का चाभुक स्कूलों के अनफिट वाहनों पर चल गया, परिवहन विभाग द्वारा 4 स्कूली वहनों का पहले ही दिन चालान कर दिया गया

Updated : 1 July 2025, 8:43 PM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से खबर सामने आई है। यहां आज स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग का चाभुक स्कूलों के अनफिट वाहनों पर चल गया, परिवहन विभाग द्वारा 4 स्कूली वहनों का पहले ही दिन चालान कर दिया गया, जिससे स्कूलों के प्रबंधकों में हड़कंप मच गया, हालांकि परिवहन विभाग द्वारा सभी स्कूलों से अपील की गई है कि समय से अपने स्कूली बाहनों का फिटनेस और परमिट कराकर सर्टिफिकेट ले लें।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग का चाभुक स्कूलों के अनफिट वाहनों पर चल गया। ऐसे में 4 स्कूली वहनों का पहले ही दिन चालान कर दिया गया, जिससे स्कूलों के प्रबंधकों में हड़कंप मच गया,  01 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक विशेष चेंकिग अभियान चलाये जाने के लिए निर्देश दिये गये हैं।

स्कूली वाहनो के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान

जानकारी के मुताबिक, हरदोई के सहायक सभांगीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अरविन्द कुमार सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा 01 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक विशेष चेंकिग अभियान चलाये जाने के लिए निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में आज स्कूली वाहनो के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

 नियमानुसार फिटनेस-परमिट सर्टिफिकेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  चेंकिग के दौरान 04 स्कूली वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई। हालांकि उन्होंने समस्त स्कूल प्रबंधको प्रधानाचार्याे को सूचित किया है कि अपने स्कूल के अनफिट वाहनों को स्कूली मानक के अनुरूप सुधार करवा कर नियमानुसार फिटनेस-परमिट सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें। चेंकिग के दौरान जो स्कूली वाहन मानक के अनुरूप संचालित नहीं पाए जायेंगे उनके विरूद्व चालान और निरूद्ध करने की कार्यवाही की जायेगी।

गौरतलब है कि  कानून बनने के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं करना चाहते हैं। इससे  सुरक्षा को लेकर एक खतरा बन जाता है। लोगों को बनाए गए कानून का ध्यान न रखने पर बडडी गलती हो सकती है। इसके बावजूद लोग नियमों का ध्यान नहीं रखते हैं।

Raebareli Cricket: आशीष पाठक को बनाया गया टी 10 टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन का सचिव

बेटी के सामने पिता ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, बेटी भी जिंदगी-मौत के बीच लड़ रही, जानें पूरा मामला

पीड़िता को 5 साल बाद मिला इंसाफ, कोर्ट का फैसला सुनकर रोने लगा शैतान, जानें पूरा मामला

 

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 1 July 2025, 8:43 PM IST