Raebareli Cricket: आशीष पाठक को बनाया गया टी 10 टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन का सचिव

रायबरेली के आशीष पाठक को टी 10 टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गए है। समाजसेवी व सचिव आशीष पाठक ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी हमें दी सौंपी है उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन करेंगे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 July 2025, 8:42 PM IST
google-preferred

Raebareli: शहर के जिला सहकारी बैंक के पीछे रहने वाले युवा समाजसेवी आशीष पाठक को टी -10 टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन रायबरेली के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीनियर क्रिकेटर राजेश अग्निहोत्री, अविनाश शुक्ला, चांद व अमित ने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बनाए जाने पर छोटे भाई आशीष पाठक को हार्दिक बधाई। यह आपके नेतृत्व और टेनिस बॉल क्रिकेट के प्रति समर्पण का सम्मान है। हम सभी को विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में संगठन नई ऊंचाइयों को छूएगा। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है और आपको इस पद के लिए बधाई।

टेनिस बॉल क्रिकेट भारत में एक लोकप्रिय खेल है और एक संगठन के सचिव के रूप में आपके पास इसे और अधिक बढ़ावा देने और विकसित करने का एक शानदार अवसर है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में संगठन नए मुकाम हासिल करेगा। हम आपके उज्ज्वल भविष्य और संगठन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं। और सदैव संगठन के साथ आपको जो भी मदद होगी वह हम सभी करेंगे।

युवा समाजसेवी व सचिव आशीष पाठक ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी हमें दी सौंपी है उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन करेंगे और टेनिस बॉल क्रिकेट को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। हम सभी मिलकर टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन को रायबरेली जनपद से ही नहीं उत्तर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को खेलने में मदद करने में सहयोग करेंगे। जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जगन्नाथ पुरी में आयोजित हो रही है जिसके लिए ट्रायल की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। आप सभी ट्रायल में भाग लेकर जगन्नाथ पुरी ओड़ीसा में हो रही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Location : 

Published :